महापर्व छठ. छठव्रतियों ने नहाय-खाय के साथ प्रसाद किया ग्रहण, अनुष्ठान शुरू
Advertisement
छठ मइया के गीतों से भक्तिमय हुआ जिला
महापर्व छठ. छठव्रतियों ने नहाय-खाय के साथ प्रसाद किया ग्रहण, अनुष्ठान शुरू गंगा के घाटों पर व्रतियों ने किया स्नान आज व्रती खरना का प्रसाद करेंगी ग्रहण बक्सर : लोक आस्था का महापर्व नहाय-खाय के साथ ही शुरू हो गया. चार दिवसीय महापर्व को लेकर व्रतियों ने सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं. व्रत के […]
गंगा के घाटों पर व्रतियों ने किया स्नान
आज व्रती खरना का प्रसाद करेंगी ग्रहण
बक्सर : लोक आस्था का महापर्व नहाय-खाय के साथ ही शुरू हो गया. चार दिवसीय महापर्व को लेकर व्रतियों ने सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं. व्रत के पहले दिन कद्दू और अरवा चावल का प्रसाद बनाकर व्रतियों ने ग्रहण किया. छठ मइया के गीतों से बक्सर जिला पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है. घाटों की रौनक भी बढ़ गयी है. घाटों को आकर्षक ढंग से सजाने का काम किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने भी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गंगा घाट तक पहुंचने को लेकर रोड मैप भी तैयार किया गया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बैठक कर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं. व्रतियों ने सुबह में घर की सफाई के बाद स्नान कर अरवा चावल,
चने की दाल और कद्दू की सब्जी बनायी. इसके बाद छठी मइया को स्मरण कर भोजन ग्रहण किया. व्रतियों का 36 घंटे का उपवास भी शुरू हो गया. व्रती 26 अक्तूबर को गंगा के घाटों पर जाकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित करेंगे और 27 की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के बाद प्रसाद खाकर व्रत का उद्यापन करेंगे.छठ महापर्व को लेकर स्थानीय बाजार में सूप और दउरे की दुकानें सज गयी हैं. जगह-जगह सूप और दउरे बिक रहे हैं. हालांकि सोमवार को सूप और दउरे की खरीदारी कम हो रही थी. बताया जाता है कि छठ करनेवाले श्रद्धालु मंगलवार और बुधवार को सूप और दउरे की खरीदारी करेंगे. बाजार में सोमवार को 80 रुपये में सूप और दउरा 70 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बिक रहे थे.
घाटों पर रहेगी सुरक्षा की चौकस व्यवस्था : गंगा घाटों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किये गये हैं. चारों तरफ बैरिकेडिंग करा दी गयी है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे और वाच टॉवर का निर्माण कराया गया है. जहां से हर तरह की गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. इस दौरान घाटों पर पटाखा छोड़ने तथा भीड़ ज्यादा न करने की अपील भी माइक के द्वारा करायी जायेगी.भीड़ स्थलों पर सादे पोशाक में भी पुलिस बलों की तैनाती रहेगी जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे. जिले में सभी घाटों पर सुरक्षा और गोताखोरों की व्यवस्था रहेगी. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए सभी अधिकारियों को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement