18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ की तानाशाही के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन : सुनील

केसठ : बीडीओ स्मृति के खिलाफ विरोध व प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार क्षेत्र के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान प्रखंड के नया बाजार में शनिवार को राजद कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रामपुर पंचायत के सरपंच विष्णुदेव पासवान ने की. वहीं संचालन […]

केसठ : बीडीओ स्मृति के खिलाफ विरोध व प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार क्षेत्र के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान प्रखंड के नया बाजार में शनिवार को राजद कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रामपुर पंचायत के सरपंच विष्णुदेव पासवान ने की. वहीं संचालन राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुमेश्वर यादव ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव मौजूद थे.

बैठक में सर्वसम्मति से 23 अक्तूबर को प्रखंड मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया. पप्पू यादव ने कहा कि बीडीओ स्मृति के तानाशाही के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जब तक निर्दोष लोगों पर की गयी प्राथमिकी की जांच वरीय अधिकारियों के द्वारा कराकर बीडीओ पर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक क्षेत्र की जनता चुप नहीं बैठेगी. वहीं पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान ने कहा कि धरना को लेकर प्रखंड के गांवों में संपर्क अभियान व जुलूस निकाला जायेगा. इसको लेकर लोगों को अधिक-से-अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की जायेगी.

उन्होंने कहा कि निर्दोष जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों व पत्रकार पर बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करा कर तानाशाही का परिचय दिया है. बैठक में भुलन दुबे, विनोद कुमार, एकरार अहमद, जाकिर हुसैन, विश्वामित्र शर्मा, सत्येंद्र सिंह, मदन प्रसाद, गंगा प्रसाद , वीरेंद्र प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें