Advertisement
ऑटो पलटने से छह लोग घायल
बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ के मंदिर में पूजा करने के लिए आ रहे थे सभी बक्सर/बगेनगोला : बगेनगोला रोड में बुनियादी डेरा गांव के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें महिला समेत छह लोग जख्मी हो गये. घटना के वक्त सभी ऑटो से पूजा करने के लिए बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ के मंदिर में आ रहे थे. […]
बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ के मंदिर में पूजा करने के लिए आ रहे थे सभी
बक्सर/बगेनगोला : बगेनगोला रोड में बुनियादी डेरा गांव के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें महिला समेत छह लोग जख्मी हो गये.
घटना के वक्त सभी ऑटो से पूजा करने के लिए बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ के मंदिर में आ रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही बगेन थाने की पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे, जो जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. मिली जानकारी के अनुसार, नावानगर थाने के सारा गांव के प्रेमचंद्र राम धनतेरस के दिन नया ऑटो खरीदा था. उसी ऑटो की पूजा कराने को लेकर सभी ब्रह्मपुर स्थित शिव मंदिर जा रहे थे.
जख्मी लोगों में शांति देवी, कमला देवी, उर्मिला देवी, तेतरी देवी, प्रेमचंद्र राम तथा आदित्य कुमार शामिल हैं. इनमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हादसे के बाद काफी देर तक मुख्य मार्ग पर अफरातफरी मची रही. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement