23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2085000 रुपये में होगा निर्माण

बक्सर : दर्जी मुहल्ला के लोगों के लिए अच्छी खबर है. इस बरसात में उन्हें घुटने भर पानी पार कर सड़क तक नहीं आना पड़ेगा. नप की बुधवार को हुई बोर्ड की बैठक ने मुहल्ले के नाली निकासी के लिए कैबिनेट की बैठक में पास हुए प्रस्ताव को मान्यता दे दिया है. नाली निकासी का […]

बक्सर : दर्जी मुहल्ला के लोगों के लिए अच्छी खबर है. इस बरसात में उन्हें घुटने भर पानी पार कर सड़क तक नहीं आना पड़ेगा. नप की बुधवार को हुई बोर्ड की बैठक ने मुहल्ले के नाली निकासी के लिए कैबिनेट की बैठक में पास हुए प्रस्ताव को मान्यता दे दिया है. नाली निकासी का निर्माण 20 लाख 85 हजार रूपये से होना है.

नप ने इसकी फंडिंग के लिए सदर विधायक सुखदा पांडेय को प्रस्ताव देने का निर्णय किया है. बैठक में जनहित से जुड़े नगर के 42 योजनाओं को मान्यता दिया गया. इन योजनाओं को करीब आठ से दस करोड़ रुपये में पूरा किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता कर रही मुख्य पार्षद अध्यक्ष मीना सिंह ने बताया कि बीआरजीएफ योजना के तहत नगर के सभी 34 वार्डो में गली, नाली व सड़क निर्माण के लिए योजनाओं पर मुहर लगायी गयी. अध्यक्षा ने बताया कि दर्जी मुहल्ला के अलावा खलासी मुहल्ला में शिव मंदिर के समीप स्थित टूटे हुए पुल के निर्माण को भी योजना में शामिल किया गया है.

अध्यक्षा ने बताया कि नगरवासियों को पेयजल की कोई समस्या न हो इसके लिए बोर्ड ने नगर में 68 चापाकलों को लगाने का प्रस्ताव पास कर दिया है. वहीं, बरसात से पूर्व नाली ऊगाही का काम किया जायेगा.

अध्यक्षा ने बताया कि योजनाओं का सभी काम जून में प्रारंभ कर दिया जायेगा. बैठक में उप मुख्य पार्षद इफ्तेखार अहमद, वरीय उपसमाहर्ता सह कार्यपालक पदाधिकारी अरशद फिरोज, वार्ड पार्षद राजेश यादव, सुनीता देवी, लक्ष्मण प्रसाद, गुंजन देवी, जोहरा बेगम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें