मूर्ति विसर्जन को लेकर काटी गयी थी बिजली
Advertisement
18 घंटे रही गुल शहर की बिजली पानी के लिए मचा हाहाकार
मूर्ति विसर्जन को लेकर काटी गयी थी बिजली बक्सर : शहर में दो दिनों से बिजली की कटौती जारी है. 24 घंटे में महज छह घंटे ही शहरवासियों को बिजली मिल पा रही है. पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. ऊमस भरी गर्मी में उपभोक्ता परेशान हैं.आपूर्ति ठप होने के कारण शहर से लेकर […]
बक्सर : शहर में दो दिनों से बिजली की कटौती जारी है. 24 घंटे में महज छह घंटे ही शहरवासियों को बिजली मिल पा रही है. पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. ऊमस भरी गर्मी में उपभोक्ता परेशान हैं.आपूर्ति ठप होने के कारण शहर से लेकर गांव तक अंधेरा रहा. रविवार को तीन बजे शाम से बिजली काटी गयी थी, जो रात 12 बजे आयी. फिर सोमवार की सुबह होते ही मूर्ति विसर्जन को लेकर बिजली की कटौती कर दी गयी. उपभोक्ता परेशान हैं. बिजली के अभाव में सभी उपकरण बेकार पड़े हैं. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कटौती मूर्ति विसर्जन और जुलूस को लेकर किया गया है, ताकि कोई हादसा न हो सके. वहीं, उपभोक्ताओं में इसे लेकर विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है. सोमवार को भी बिजली की कटौती जारी रही. सुबह से ही बिजली गुल रही. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली की कटौती करनी थी, तो इसकी सूचना विभाग को देनी चाहिए थी, ताकि लोग कम-से-कम पेयजल की व्यवस्था को कर लेते.
दो दिनों में छह घंटे ही शहर को मिली बिजली : शहरवासियों को छह घंटे ही बिजली नसीब हो पायी है. 18 घंटे शहर से लेकर गांव तक अंधेरा कायम रहा. सोमवार की देर रात से नियमित रूप से आपूर्ति बहाल हुई. जिले में दो दिनों से बिजली संकट जारी रहने से परेशानी हुई. वहीं, स्टेशन रोड में नवमी के दिन से ही ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है. बाद में विभाग ने ट्रांसफॉर्मर लगाकर आपूर्ति शुरू की. वहीं, केसठ में ताजिया का जुलूस व मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर दो दिनों से प्रखंड में बिजली की कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं. बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बिजली नहीं रहने के कारण लोग पानी के लिए बेहाल रहे. जिसे बाजार के दुकानदारों के व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है.
नियम कानून ताक पर रख कर बांटी नौकरी की ‘रेवड़ी’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement