दुखद. देवी दर्शन कर लौटने के दौरान मुसहरवा डेरा के समीप हुआ हादसा
Advertisement
डुमरांव में हादसे में राजद नेता की मौत
दुखद. देवी दर्शन कर लौटने के दौरान मुसहरवा डेरा के समीप हुआ हादसा दो की हालत गंभीर बनारस और पटना किया गया रेफर टायर फटने से अनियंत्रित हुई स्काॅर्पियो पेड़ से टकरायी डुमरांव : डुमरांव-बिक्रमगंज मुख्य सड़क के मुसहरवा डेरा के समीप मंगलवार की देर रात हुए सड़क हादसे में राजद नेता दारा यादव की […]
दो की हालत गंभीर बनारस और पटना किया गया रेफर
टायर फटने से अनियंत्रित हुई स्काॅर्पियो पेड़ से टकरायी
डुमरांव : डुमरांव-बिक्रमगंज मुख्य सड़क के मुसहरवा डेरा के समीप मंगलवार की देर रात हुए सड़क हादसे में राजद नेता दारा यादव की मौत हो गयी. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने सत्येंद्र पहलवान की स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया है. वहीं चालक को बनारस रेफर किया गया है. टायर फटने से यह हादसा हुआ है. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गये थे.
घंटों मशक्कत के बाद शव को गाड़ी से बाहर निकाला गया. मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर के बखोरापुर से मां का दर्शन कर स्कॉर्पियो से राजद नेता भटौली गांव निवासी दारा यादव अतिमि गांव निवासी सत्येंद्र पहलवान धरौली निवासी वीर बहादुर सिंह, दुल्लहपुर निवासी सुनील यादव, कोरानसराय निवासी रवींद्र यादव तथा चाणक्यपुरी निवासी संतोष कुमार लौट रहे थे. इसी दौरान डुमरांव-विक्रमगंज मुख्य सड़क पर मुसहरवा डेरा के समीप टायर फटने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी.
जिसमें मौके पर ही राजद नेता दारा यादव की मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में सभी लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कमलापति सिंह डुमरांव तथा नावानगर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. जहां घंटों मशक्कत के बाद दारा यादव के शव को निकाला गया. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद बक्सर के चरित्रवन में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान राजद के एमएलसी राधा चरण साह, संदेश के पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, जदयू के विनोद सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
नवरात्र में रखा था व्रत: मृतक शारदीय नवरात्र में मां देवी की उपासना को लेकर व्रत रखा था. सोमवार को मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के बाद मंगलवार को आरा के बखोरापुर में मां काली के चौखठ पर पहुंच अपने घर लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में हादसे के दौरान मौत हो गयी. इस दौरान राजद खेमे में शोक की लहर दौड़ गयी.
लोकप्रिय नेता थे दारा: दारा यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते थे. वह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. अपनी लोकप्रियता के बूते पत्नी शोभा देवी को नावानगर पश्चिमी सीट से जिला पार्षद पद पर वर्ष 2011 में कब्जा जमाया. नावानगर के किसान नेता रणजीत सिंह राणा के सहयोगियों द्वारा गरीब महिलाओ से फॉर्म के नाम पर पैसों की वसूली का मामला आला अधिकारियों के यहां पहुंचाया था. कई कामों को लेकर राजद नेता गरीबों के बीच लोकप्रिय बने रहे.
विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में था दारा यादव: नावानगर प्रखंड के भटौली निवासी समाजसेवी सह राजद नेता की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद भटौली गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.राजद नेताओं ने कई जगहों पर शोक सभा का आयोजन कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. वर्ष 2011-16 तक इनकी पत्नी शोभा देवी जिला परिषद सदस्या रहीं थीं. हाल के दिनों में वह विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. दारा यादव की दो बेटी और एक बेटा है. राजद नेता के सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही पत्नी शोभा देवी, बड़ी बेटी, प्रीति कुमारी 12, पूंजी कुमारी 10, बेटा गोलू कुमार 8 वर्ष का रो रो के बुरा हाल है. पूर्व जिला परिषद सदस्या शोभा देवी किसके सहारे जीने की रट लगाती बेहोश हो जा रही है उनके ऊपर सांत्वना का कोई असर नहीं हो रहा है पुत्र गोलू कुमार जो अभी हर चीजों से अनजान है ओ अपने पिता को मुखाग्नि देने के लिये बक्सर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement