लापरवाही. आहर बांधने और सड़क पर मिट्टी डालने के लिए खोदा गया 20 फुट गड्ढा
Advertisement
बैरी में नवरात्र की तैयारी मातम में बदली
लापरवाही. आहर बांधने और सड़क पर मिट्टी डालने के लिए खोदा गया 20 फुट गड्ढा गड्ढों की नहीं की गयी घेराबंदी, न निर्देश के लिए लगाये गये बोर्ड बक्सर : इटाढ़ी के बैरी गांव में किसी की लापरवाही का खामियाजा तीन बच्चियों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. ग्रामीणों की मानें, तो लघु सिंचाई विभाग […]
गड्ढों की नहीं की गयी घेराबंदी, न निर्देश के लिए लगाये गये बोर्ड
बक्सर : इटाढ़ी के बैरी गांव में किसी की लापरवाही का खामियाजा तीन बच्चियों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. ग्रामीणों की मानें, तो लघु सिंचाई विभाग से आहर बांधने के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी. आहर बांधने के दौरान विभाग ने जेसीबी से 20 फुट गड्ढा काट डाला. गड्ढे के आसपास न कोई सुरक्षा के उपाय किये गये और न ही निर्देश के लिए कोई बोर्ड ही लगाया गया.
2015-16 की योजना के तहत जलवासी बैरी रोड पर आहर बांधने के लिए सड़क किनारे मिट्टी की खुदाई किये थे,
जिसके बाद उसे किसी तरह खुला छोड़ दिया गया था. मंगलवार को पशुओं के चारा की व्यवस्था में निकली तीन बच्चियां गड्ढे में डूबकर मर गयीं. इसके पहले भी सरकारी लापरवाही के कारण कई लोग असमय काल के गाल में समा गये हैं.
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा, नहीं जले चूल्हे : बैरी गांव में नवरात्र की तैयारी चल रही थी. दोपहर तक सब कुछ सामान्य था. तभी ग्रामीणों को झकझोर देनेवाली खबर आयी. गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर ग्रामीण सन्न हो गये. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है. कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले. ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटना गांव में कभी नहीं हुई थी.
एक पल में ही उजड़ गयी सारी खुशियां
हरिनारायण यादव, मोहन यादव तथा उमाशंकर को क्या पता था कि मंगलवार का दिन उनके लिए अमंगल साबित होगा. जिस शक्ति की पूजा में पूरा देश डूबा हुआ है. वही शक्ति सरकारी लापरवाही की भेंट चढ़ जायेगी. अंशु कुमारी, मनीषा कुमारी तथा लक्ष्मनिया कुमारी की मौत से परिवार के साथ पूरा गांव सदमे में है. ग्रामीणों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिरकार यह सब कैसे हो गया. ग्रामीणों में इस बात का गुस्सा भी है कि गड्ढा खोदा गया था, तो उसे क्यों नहीं भरवाया गया.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस घटना को लेकर जांच की जायेगी. अगर किसी प्रकार की लापरवाही की बात सामने आती है, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. जांच रिपोर्ट के बाद ही किसी प्रकार का एक्शन लिया जायेगा.
अरविंद कुमार वर्मा डीएम, बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement