दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए पोखरे पर गया था अनुज
Advertisement
राजपुर में पोखरे में डूबने से किशोर की मौत, गांव में मातम
दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए पोखरे पर गया था अनुज राजपुर : थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव स्थित प्राचीन पोखरे में गुरुवार की सुबह नौ बजे स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक किशोर विश्वामित्र सिंह का पुत्र अनुज कुमार बताया जाता है. मौत की सूचना मिलते […]
राजपुर : थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव स्थित प्राचीन पोखरे में गुरुवार की सुबह नौ बजे स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक किशोर विश्वामित्र सिंह का पुत्र अनुज कुमार बताया जाता है. मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. सभी लोग पोखरे पर जुट गये. विश्वामित्र सिंह का पुत्र अनुज अपने दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए गांव से बाहर तालाब में गया था, जहां अन्य दोस्तों को तैरता देख वह भी तैरने की कोशिश करने लगा. इसी बीच वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.
जब उसके दोस्तों ने उसे तालाब में नहीं देखा, तो सभी ने चिल्लाना शुरू किया. बच्चों की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव की खोज के लिए पानी में कूद गये. इसी बीच पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने इसकी सूचना सीओ अवधेश प्रसाद को दी.
सूचना मिलते ही सीओ महाजाल और गोताखोर के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. गोताखोर मदन चौधरी, बली चौधरी ने करीब एक घंटे के बाद शव को बाहर निकाला. वहीं, राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिवार सहित पूरे गांव में मातमी माहौल कायम हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement