डुमरांव : प्रखंड के कोरानसराय मुख्य चौक स्थित इस साल नवरात्रि पूजा को लेकर सम्राट युवा क्लब छात्र संघ दुर्गापूजा समिति के सौजन्य से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पूजा की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. समिति के अध्यक्ष गौतम तिवारी, सदस्य राहुल तिवारी, विकास तिवारी, पंकज तिवारी, दीपक छोटे आदि ने बताया कि इस बार के पंडाल को शिरडी के सांईं मंदिर के रूप में बनाया जा रहा है. पंडाल में माता की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी.
सदस्यों ने बताया कि यह पंडाल काफी आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल को बनाने में करीब दो लाख रुपये से ज्यादा खर्च होगा. ग्रामीणों की मदद से पूजा को बेहद आकर्षक तरीके से किया जायेगा. बता दें कि पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा हर साल बड़े ही धूमधाम से माता की पूजा की जाती है. दशहरा के मेले में दौरान सैकड़ों गांवों की महिलाएं व पुरुष अपने पूरे परिवार संग घुमने के लिए आते हैं. सदस्यों ने कहा कि इस पंडाल के निर्माण करने को लेकर दूरदराज से कुशल कारीगर बुलाये गये हैं.