घटनास्थल से मोबाइल और कपड़े बरामद, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
गंगा में अधेड़ ने लगायी छलांग
घटनास्थल से मोबाइल और कपड़े बरामद, जांच में जुटी पुलिस बक्सर : गंगा नदी में एक अधेड़ ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस रामरेखा घाट पर पहुंची, जहां से अधेड़ का मोबाइल और कपड़ा बरामद हुआ है. स्थानीय गोताखोरों द्वारा काफी देर तक खोजबीन की गयी, […]
बक्सर : गंगा नदी में एक अधेड़ ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस रामरेखा घाट पर पहुंची, जहां से अधेड़ का मोबाइल और कपड़ा बरामद हुआ है.
स्थानीय गोताखोरों द्वारा काफी देर तक खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. मोबाइल में भी सिम नहीं था, जिससे अधेड़ का पता नहीं चल पाया. पुलिस फिलहाल बरामद मोबाइल के इएमआइ नंबर से जांच में जुटी हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि एक व्यक्ति रामरेखा घाट के समीप से आत्महत्या करने के उद्देश्य से गंगा में छलांग लगायी है. सूचना के साथ ही पुलिस जब वहां पहुंची, तो अधेड़ का मोबाइल और कपड़ा बरामद हुआ.
मामले की जांच की जा रही है. काफी देर तक खोजबीन की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. बरामद मोबाइल के सीडीआर से पुलिस पहचान में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement