30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोच में करें बदलाव, तभी स्वच्छ होगा देश: मुरगन

बक्सर : लोहिया स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों की बैठक गुरुवार को समाहरणालय में हुई. बैठक में लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक बाला डी मुरगन ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. बैठक के दौरान बाला डी मुरगन ने कहा कि सोच में बदलाव करने के बाद स्वच्छ भारत […]

बक्सर : लोहिया स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों की बैठक गुरुवार को समाहरणालय में हुई. बैठक में लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक बाला डी मुरगन ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. बैठक के दौरान बाला डी मुरगन ने कहा कि सोच में बदलाव करने के बाद स्वच्छ भारत का सपना पूरा होगा.

उन्होंने कहा कि कई जगहों से यह खबरें आ रही हैं कि अधिकारी दबाव डाल कर शौचालय बनवा रहे हैं. दबाव देने से काम नहीं चलेगा.लोगों को जागरूक कर बदलाव करना होगा.शौचालय निर्माण होने के बाद लोग उसका प्रयोग करें और लाभुकों को प्रोत्साहन राशि जल्द से जल्द दी जाय.ताकि उनमें एक भाव उत्पन्न हो सके. लाभुक बार-बार प्रखंड सहित अन्य कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाए. इस बात की लगातार शिकायत मिल रही है कि लाभुकों को उनकी प्रोत्साहन राशि नहीं दी जा रही है.

कोई न कोई बहाना बनाकर उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है. इस तरह के कार्य करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में स्वच्छता का प्रदेश कोडिनेंटर राजीव कुमार, डीडीसी मोबिन अली अंसारी, कुमार अनुज, बीडीओ रोहित कुमार, प्रमोद कुमार, अरविंद कुमार, अर्चना कुमारी, भगवान झा, इंदूबाला सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
दशहरा और मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कई कड़े कदम उठाये हैं. जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि डुमरांव और बक्सर दोनों अनुमण्डलों में एक हजार से अधिक लोगों के विरूद्ध 107 की कार्रवाई प्रारंभ की गई है. जिसमें 200 से अधिक लोगों ने बौंड भरकर कहा हैं कि किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था में बाधक नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा कि बक्सर में 480 नोटिस के विरूद्ध 77 और डुमरांव में 565 के विरूद्ध 146 लोगों ने बौंड भरा है.
उन्होंने यह भी बताया कि दुर्गा पूजा के मौके पर विधि-व्यवस्था में खलन डालने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सा केन्द्रों को अपने संसाधनों के साथ अलर्ट किया गया है. किसी भी परिस्थिति में घटना-दुर्घटना के लिए तैयार रहे. डीएम ने बताया कि पर्व के मौके पर सड़क में उग आये गड्ढ़े को ठीक करने का निर्देश पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता और नगर परिषद प्रशासन को सफाई व्यवस्था शीघ्र करने का निर्देश दिया गया है.
डीएम ने बताया कि सभी पूजा-पंडाल समितियों को लाइसेंस निर्गत करने से पहले अनुमण्डल पदाधिकारी दस आदमियों के नाम, पत्ते के साथ बौंड लेंगे, ताकि विपरीत परिस्थितियों में निर्णय लिया जा सके. वहीं पूजा पंडालों पर जिले का आलाधिकारियों का नंबर टांगा जायेगा. उन्होंने बताया कि बिना विद्युत कनेक्शन लिये हुए पूजा पंडाल को लाइसेंस नहीं दिया जायेगा. कटिया फंसाकर लाइन लेने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. बड़े पंडालों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें