डुमरांव : स्थानीय पुलिस ने शराब के नशे में एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. धंधेबाज नगर के शहीद मर्द रोड में गुमटीनुमा मकान बनाकर शराब का धंधा चला रहा था.
जब पुलिस ने गुमटी की गहन तलाशी ली, तो उसमें तीन बोतल शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार धंधेबाज मुहल्ले के शिवजी पासी बताया जाता है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर आरोपित की गुमटी की तलाशी ली, जहां से शराब की बरामदगी हुई. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो धंधेबाज भी शराब के नशे में था. मेडिकल जांच के बाद धंधेबाज को जेल भेज दिया गया.