डुमरांव : जो विद्यार्थी की हर गलती को क्षमा करने की भावना रखता है और उसकी हर कमजोरी को दूर कर उसको शिखर (सफलता) तक ले जाता है वहीं सच्चा शिक्षक कहलाता है. मंगलवार को प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें छात्र-छात्राओं ने केक काटकर अपने टीचर को उपहार स्वरूप भेंट प्रदान किया. प्राथमिक विद्यालयों में पेंटिंग और मध्य विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
चतुरसालगंज प्राथमिक विद्यालय कुमारी सरोज, हरियाणा फार्म प्राथमिक विद्यालय उमेश कुमार सिंह, महाजनी मध्य विद्यालय नीरु कुमारी, महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय मो. शरीफ, कन्या मध्य विद्यालय कमलेश सिंह, टेढ़ी बाजार प्राथमिक विद्यालय अंजनी कुमार, प्राथमिक विद्यालय वार्ड सात नंदनी गुप्ता, अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय राधागोविंद ठाकुर, मध्य विद्यालय महाबीर चबुतरा मो. कलामुद्दीन, मध्य विद्यालय खिरौली वीरेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. संस्कार युक्त शिक्षा से सभ्य समाज का होगा निर्माण