बक्सर : बक्सर में एक युवक ने गुरुवार के दिन वीर कुंवर सिंह सेतु से उफनती गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ नगर थानाध्यक्ष पहुंचे, जहां स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को खोजा जा रहा है. गुरुवार की शाम तक शव नहीं मिल पाया था. स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के बाबा नगर निवासी नथुनी तिवारी का पुत्र चंदन तिवारी घर से निकलने के बाद वीर कुंवर सिंह सेतु पहुंचा, जहां पुल से कूद कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. घटनास्थल से उसके कपड़े, चप्पल और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आत्महत्या की वजह क्या है.