18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सात कुख्यात औरंगाबाद में गिरफ्तार

कसा शिकंजा. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने औरंगाबाद पहुंचे थे अपराधी दो वाहन और 15 बोतल विदेशी शराब जब्त बक्सर/औरंगाबाद : औरंगाबाद मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह पांडेयपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो से लुटेरा गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक […]

कसा शिकंजा. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने औरंगाबाद पहुंचे थे अपराधी

दो वाहन और 15 बोतल विदेशी शराब जब्त
बक्सर/औरंगाबाद : औरंगाबाद मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह पांडेयपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो से लुटेरा गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक विदेशी पिस्टल, दो मैगजीन, छह कारतूस, दो वाहन, 15 बोतल विदेशी शराब और 12 पाउच देशी शराब बरामद की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में कैमूर जिले के कुढ़नी थाने का महिला गांव निवासी कृष्णकांत मिश्रा, बक्सर के डुमरांव थाना क्षेत्र के नेनुआ निवासी प्रह्लाद तिवारी, सिकरौल थाने का पांडेयपुर निवासी धीरज मिश्रा, सरैया थाने के कोपवां निवासी मंगल तिवारी व प्रशांत कुमार सिंह, बक्सर औद्योगिक थाने का दहिबर निवासी मनीष कुमार सिंह, कोरानसराय थाने का सरैया निवासी शंकरजी साव और ओझाबरांव निवासी संतोष कुमार शामिल है़ं सभी कुख्यात अपराधी हैं.
मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णकांत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी गया जिले के शेरघाटी के रास्ते औरंगाबाद की ओर आ रहे हैं. इसी के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर औरंगाबाद के पांडेयपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना नंबर के दो वाहन पहुंचे. हालांकि, पुलिस को देखते ही अपराधी गाड़ी से उतर कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से एक विदेशी पिस्टल, दो मैगजीन, छह कारतूस, दो वाहन, 15 बोतल विदेशी और 12 पाउच देशी शराब बरामद किया गया.
पूछताछ के दौरान अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. घटना को अंजाम देने के लिए कहां जा रहे थे, पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है. मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी अपराधियों को जल्द-से-जल्द कोर्ट में स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
पुलिस के मुताबिक, ये सभी अपराधी अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के सदस्य हैं. पहले भी कई कांडों में जेल जा चुके हैं व विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें