17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ रोहतास के दो तस्कर गिरफ्तार

यूपी से लायी जा रही थी शराब की खेप बक्सर : बक्सर पुलिस ने गोलंबर के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ रोहतास के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 480 बोतल शराब बरामद हुई है. गिरफ्तार तस्करों में रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के मौडिहा गांव […]

यूपी से लायी जा रही थी शराब की खेप

बक्सर : बक्सर पुलिस ने गोलंबर के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ रोहतास के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 480 बोतल शराब बरामद हुई है. गिरफ्तार तस्करों में रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के मौडिहा गांव निवासी राम अवतार उपाध्याय के पुत्र गजेंद्र उपाध्याय तथा गनुआ गांव निवासी कन्हैया तिवारी के पुत्र राजू तिवारी शामिल हैं. तस्करों से पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि शराब की खेप यूपी के वीरपुर मनोज राय के भट्ठी से लायी जा रही थी. उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
एसपी के निर्देश पर गठित हुई थी टीम : पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को सूचना मिली थी कि यूपी के रास्ते एक इंडिका कार से शराब की खेप बक्सर में लायी जा रही है. सूचना मिलने के साथ ही नगर थाना पुलिस और डीआइयू प्रभारी आलोक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर गोलंबर पर छापेमारी की गयी, जहां से पुलिस को एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. छापेमारी टीम में नगर थाना के साथ-साथ टाइगर मोबाइल जवान कुमार गौतम, शशि कुमार तथा रितेश कुमार शामिल थे.
चेकिंग के दौरान 30 बोतल बाइक की डिक्की से मिली शराब : वाहन चेकिंग के दौरान आइटीआइ फिल्ड के समीप से एक बाइक की डिक्की से 30 बोतल शराब बरामद हुई. इस दौरान पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार करते हुए बाइक को जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्कर औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामोबरिया गांव निवासी राजेश कुमार बताया जाता है. पुलिस पूछताछ करने के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया. वहीं, दूसरी तरफ शराब तस्करी के आरोप में एक किशोर को भी पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें