18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों का आधार जरूरी : बीइओ

31 तक अप्रशिक्षित शिक्षक आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें डुमरांव : विद्यालय में नामांकित बच्चों का आधार कार्ड होना जरूरी है. आधार का बैंक खाता के साथ लिंक हो, तभी विद्यालय में मिलनेवाली सरकारी योजनाओं की राशि बच्चों को मिलेगी. उक्त बातें संकुल संसाधन केंद्र स्थित सभागार में सीआरसीसी की बैठक में बीइओ विजय कुमार ने […]

31 तक अप्रशिक्षित शिक्षक आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें

डुमरांव : विद्यालय में नामांकित बच्चों का आधार कार्ड होना जरूरी है. आधार का बैंक खाता के साथ लिंक हो, तभी विद्यालय में मिलनेवाली सरकारी योजनाओं की राशि बच्चों को मिलेगी. उक्त बातें संकुल संसाधन केंद्र स्थित सभागार में सीआरसीसी की बैठक में बीइओ विजय कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि बच्चों का आधार कार्ड व बैंक खाता 31 अगस्त तक प्रखंड के संकुल पर जमा कर दें, ताकि बच्चे पोशाक, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं से वंचित न हो. शनिवार को प्रखंड के सभी सीआरसीसी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें बीइओ ने सख्त हिदायत दी कि नामांकित बच्चों का आधार कार्ड के साथ बैंक खाता अवश्य जमा करें दें.
इसके अलावे बैठक में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन, नामांकित बच्चों का आधार कार्ड, नामांकित बच्चों का खाता संख्या 31 अगस्त तक सूचीबद्ध बीआरसी में जमा करने को कहा गया. उपस्थित सीआरसीसी से पोशाक-छात्रवृत्ति का विवरण, परिभ्रमण राशि का उपयोगिता जल्द-से-जल्द जमा करने का निर्देश बीइओ ने दिया. बाल पंजी की अद्यतन, प्रयास केंद्र का अग्रिम समंजन के बारे में रिपोर्ट देने की बात कही गयी. संकुल पर प्रत्येक माह के 21-22 को सीआसीसी की एक दिवसीय प्रशिक्षण होगा.
विद्यालय में बाल संसद, मीना मंच और स्वच्छता क्लब का गठन के साथ संयोजक के रूप में शिक्षक का चयन होगा. बीइओ ने उपस्थित सीआरसीसी को बताया कि बच्चों का आधार, बैंक खाता होना अनिवार्य है, नहीं रहने पर विद्यालय में नामांकित बच्चों को एक अक्तूबर के बाद से मिलनेवाली योजना की राशि बंद कर दी जायेगी. बैठक में सीआरसीसी कमलेश सिंह, संतोष कुमार ठाकुर, हरेराम, संजय यादव, अजमल इमाम, विश्वनाथ राय आदि उपस्थित रहे. अप्रशिक्षित शिक्षकों एवं एमआइओएस के तहत डीएलएड करने को लेकर 31 अगस्त तक शिक्षक आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें. इसकी जानकारी बीइओ ने शनिवार को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें