पीड़िता ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दर्ज करायी एफआइआर
Advertisement
गरीब रथ में हथियार के बल पर महिला से लूटपाट
पीड़िता ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दर्ज करायी एफआइआर बक्सर : भागलपुर से आनंद बिहार टर्मिनल जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटपाट की. गुरुवार की रात करीब 1:55 बजे बक्सर स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही घटना को अंजाम दिया गया. चार की संख्या में नकाबपोश लुटेरे हथियार […]
बक्सर : भागलपुर से आनंद बिहार टर्मिनल जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटपाट की. गुरुवार की रात करीब 1:55 बजे बक्सर स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही घटना को अंजाम दिया गया. चार की संख्या में नकाबपोश लुटेरे हथियार के साथ ट्रेन में दाखिल हुए थे. लुटेरों ने ग्रेटर नोएडा की रहनेवाली अमृता मिश्रा व उनके पति राहुल मिश्रा के अलावा अन्य यात्रियों से भी लूटपाट की. अमृता व उनके पति राहुल से लुटेरों ने बैंक पासबुक,
प्रॉपर्टी के कागजात, आइडी कार्ड व पांच हजार रुपये नकद लूट लिए. करीब 15 मिनट तक लुटेरे उत्पात मचाते रहे, लेकिन ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी से लेकर गार्ड या टीटीइ तक इससे बेखबर रहे. सुबह करीब आठ बजे ट्रेन के कानपुर सेंट्रल पहुंचने पर अमृता मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज करायी. उसने पुलिस को बताया कि गरीबरथ एक्सप्रेस बक्सर में एक बजकर
गरीब रथ में हथियार के…
मिनट पर पहुंची थी. ट्रेन के कोच संख्या जी-13 में वह बर्थ नंबर 65 व 66 पर अपने पति व बच्ची के साथ सफर कर रही थी. स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही तीन-चार अपराधियों ने उनसे लूटपाट की. कानपुर सेंट्रल के जीआरपी इंचार्ज ने जीरो एफआइआर दर्ज करने के बाद उसे बक्सर ट्रांसफर कर दिया है. बता दें कि इसके पहले भी बक्सर व जमानिया स्टेशन के बीच में राजधानी एक्सप्रेस में लूट की वारदात हुई थी. रेल एसपी जितेंद मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. हालांकि उन्होंने घटना में हथियार के इस्तेमाल पर संदेह जताया. कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement