बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव में एक छात्रा के साथ रेप का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्रा के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है. घटना के बाद से ही आरोपित फरार बताया जाता है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है. छात्रा जब विद्यालय जा रही थी, तो युवक ने उसे जबरन उठाकर एक कमरे में बंद कर दिया. ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने के बाद युवक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार छात्रा अपनी सहेली के साथ पढ़ने के लिए विद्यालय जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उसे जबरन उठाकर एक कमरे में बंद कर दिया.
जिस कमरे में छात्रा को बंद किया गया था, वह पूर्व मुखिया का घर बताया जाता है. छात्रा की सहेली ने इसकी जानकारी विद्यालय में दी, जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. ग्रामीण जब इकट्ठा होकर पहुंचे, तो आरोपित फरार हो गया. लोकलाज के डर से इसकी सूचना परिजनों ने छुपा कर रखी. घटना दो दिन की पहले बतायी जाती है, जिसके बाद पीड़िता ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस रेप की घटना से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. चर्चाओं की मानें, तो बच्ची को बेहोशी की हालत में पुलिस ने बरामद किया था. अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार मामला क्या है और पुलिस क्यों आरोपियों को बचाने में लगी हुई है.