21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर शहर में लगेंगी 15 नयी हाइमास्ट लाइटें

सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय बक्सर : नगर पर्षद के सशक्त स्थायी कमेटी की बैठक मंगलवार को नगर पर्षद के सभागार में हुई. अध्यक्षता मुख्य पार्षद माया देवी ने की. बैठक में 14 मुद्दे रखे गये, जिनमें सभी पर आम सहमति बन गयी. सर्वसम्मति से सभी एजेंडों पर मुहर लग गयी. […]

सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

बक्सर : नगर पर्षद के सशक्त स्थायी कमेटी की बैठक मंगलवार को नगर पर्षद के सभागार में हुई. अध्यक्षता मुख्य पार्षद माया देवी ने की. बैठक में 14 मुद्दे रखे गये, जिनमें सभी पर आम सहमति बन गयी. सर्वसम्मति से सभी एजेंडों पर मुहर लग गयी. पिछले बैठक की संपुष्टि के साथ शुरू हुई बैठक की कार्रवाई में नगर पर्षद कार्यालय में कुर्सी-टेबुल सहित जरूरी उपकरण, नगर के वार्डों में 60 लीटर का ओपन ड्रम डस्टबीन, मिनी हाइमास्ट लाइटों की जगह परिवर्तन, सड़क किनारे लगे बिजली के सभी खंभों पर 30 वाट का एलइडी बल्ब लगाने, शहर में विभिन्न जगहों पर यूरिनल लगाने, शहरी भूमिहीनों के लिए अस्थायी
फेब्रिकेटेड शौचालय बनवाने, सम्राट अशोक भवन निर्माण का स्थल चयन करने, नगर पर्षद के लिए नये जेनेरेटर व कंप्यूटर की खरीदारी करने, ट्रेड लाइसेंस का दर निर्धारित करने, यात्री किराये का निर्धारण करने, विभिन्न वार्डों में विकासोन्मुखी योजनाएं शुरू करने, शहर में विभिन्न स्थानों पर 15 हाइमास्ट लाइटों को लगाने व सफाई व्यवस्था मुकम्मल करने के लिए नये सफाई उपकरणों की खरीदारी करने का प्रस्ताव पारित हुआ. बैठक में उप मुख्य पार्षद इंद्रप्रताप सिंह, योगेश राय, आशा तिवारी, रंजू देवी, जगदीश कुमार, नगमा परवीन व अन्य पार्षद शामिल थे.
शहर में लगेंगे स्टैंडवाले डस्टबीन
शहर को साफ रखने का प्रयास किया जा रहा है. नगर के सभी वार्डों में 60 लीटरवाले प्लास्टिक के डस्टबीन लगाये जायेंगे. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए जल्दी ही स्थानों का निर्धारण कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि नप द्वारा लगाये गये अधिकतर डस्टबीन जर्जर हैं. प्रमुख स्थलों पर कूड़ेदानों की आवश्यकता को देखते हुए कूड़ेदान लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें