बक्सर : अनुमंडल प्रशासन की ओर से नगर के लाभुकों का राशन कार्ड बनाया जायेगा. नगर के लाभुक सितंबर माह में अपना राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन जमा करेंगे. इसके लिए प्रशासन की ओर से हर वार्डनुसार तिथि तय की गयी है, ताकि लाभुकों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. वहीं, जांच के दौरान नगर के 2889 लाभुकों को अपात्र घोषित किया जा चुका है. अपात्र घोषित लाभुकों में से 2109 का राशन कार्ड रद्द किया जा चुका है. जबकि कई लाभुकों को नोटिस मिलने के बाद अपना पक्ष प्रशासन के समक्ष रखा था, जिसकी अभी जांच चल रही है.
Advertisement
शहरी लाभुक राशन कार्ड के लिए सितंबर में करेंगे आवेदन
बक्सर : अनुमंडल प्रशासन की ओर से नगर के लाभुकों का राशन कार्ड बनाया जायेगा. नगर के लाभुक सितंबर माह में अपना राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन जमा करेंगे. इसके लिए प्रशासन की ओर से हर वार्डनुसार तिथि तय की गयी है, ताकि लाभुकों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. […]
प्रशासन ने करायी थी जांच : सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन की ओर से सर्वेक्षण कार्य कराया गया. सर्वेक्षण के दौरान इस बात पर विशेष नजर रखा गया कि जिन लाभुकों के पास तीन कमरों का मकान हो. साथ ही जिनके पास तीन पहिया वाहन, टीवी-फ्रिज सहित अन्य उपकरण हों, उन्हें अपात्र की श्रेणी में लाया जायेगा. सर्वेक्षण के दौरान नगर के 2889 लाभुकों को अपात्र की श्रेणी में लगाया गया. अपात्र घोषित लाभुकों को प्रशासन की ओर से नोटिस भेजा गया. साथ ही एक सप्ताह के अंदर अपना पक्ष एसडीओ कार्यालय में रखना था. पक्ष रखने के बाद पुन: प्रशासन की ओर से जांच की गयी. वहीं,
अब तक प्रशासन की ओर से नगर के 2109 लाभुकों का राशन कार्ड रद्द हो चुका है.
आवेदन जमा करने के लिए तय की तिथि : नया राशन कार्ड बनाने के लिए हर दिन लाभुकों की भीड़ सदर अनुमंडल कार्यालय में जमा हो रही है. इससे प्रशासन को काफी परेशानी हो रही है़ इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने नगर के उपभोक्ताओं के लिए तिथि निर्धारित की है, ताकि उपभोक्ताओं को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर एक से लेकर चार तक लाभुक पांच व छह सितंबर को अपना आवेदन जमा करेगें. वहीं, वार्ड पांच से लेकर आठ तक के लाभुक सात व आठ सितंबर, वार्ड नौ से 12 तक के लाभुक नौ से 11 सितंबर, वार्ड 13 से लेकर 16 तक के लाभुक 12 व 13 सितंबर, वार्ड 17 से 20 तक के लाभुक 14 व 15 सितंबर को, वार्ड 21 से लेकर 24 के लाभुक 16 व 18 सितंबर को, वार्ड 25 से लेकर 28 तक के लाभुक 17 व 20 सितंबर को, वार्ड 29 से लेकर 32 तक के लाभुक 21 व 22 को अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. वहीं, वार्ड 33 व 34 के लाभुक 23 व 25 सितंबर तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करते वक्त लाभुकों को अपना आधार कार्ड जमा करना आवश्यक है. इसके बाद प्रशासन की ओर से आवेदन का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. आवेदन सही पाये जाने पर लाभुक का राशन कार्ड बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement