17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से बढ़ रहा गंगा का जल स्तर

प्रति घंटे दो सेमी की हो रही वृद्धि, तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका जल स्तर बढ़ने से डूबा नमामि गंगे प्रोजेक्ट का अर्धनिर्मित पिलर बक्सर : गंगा के जल स्तर में हो रही वृद्धि से एक बार फिर तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा बन गया है. सोमवार को गंगा स्थिर हो गयी थी, […]

प्रति घंटे दो सेमी की हो रही वृद्धि, तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका

जल स्तर बढ़ने से डूबा नमामि गंगे प्रोजेक्ट का अर्धनिर्मित पिलर
बक्सर : गंगा के जल स्तर में हो रही वृद्धि से एक बार फिर तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा बन गया है. सोमवार को गंगा स्थिर हो गयी थी, लेकिन बुधवार को इसमें अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश से बढ़ा की आशंका बनी हुई है. इस बीच प्रशासन ने भी कमर कस लिया है. डीएम रमण कुमार के निर्देश पर सभी एसडीओ व सीओ चौकस हैं. बक्सर-कोइलवर तटबंध की सतत निगरानी के निर्देश दिये गये हैं. इसको लेकर तटबंधों पर चौकसी बढ़ा दी गयी है.
इधर, बुधवार को केंद्रीय जल आयोग के सहायक अभियंता कामख्या जी ने बताया कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, गंगा के जल स्तर में 490 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. गंगा का जल स्तर जहां मंगलवार की शाम 54.510 मीटर था, वहीं बुधवार को बढ़ कर 54.900 मीटर हो गया. इस तरह कुल 490 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. हालांकि अभी डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि गंगा खतरे का निशान से अभी पांच मीटर नीचे है. हालांकि जल स्तर प्रति घंटे दो सेंटीमीटर बढ़ रहा है.
जानलेवा बना नमामि गंगे का सरिया
गंगा के जल स्तर में वृद्धि होने से नमामि गंगे प्रोजेक्ट का कार्य बंद हो गया है. वहीं, पाइलिंग के बाद निकले सरिया पानी में डूब गये हैं. कुछ सरिया अभी दिखायी भी दे रहे हैं. यह निर्माण कार्य के दौरान ही मुड़वा देना चाहिए था, ताकि जल स्तर बढ़ने पर किसी व्यक्ति या नाव के आने-जाने पर खतरा न हो. लेकिन, खुले में छोड़े गये नुकीले सरिया खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त सती घाट पर निर्माण कार्य हुआ है वह भी बाढ़ में डूब सकता है. जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए.
खतरे का निशान लगाने का निर्देश दिया गया है
नमामि गंगे परियोजना का कार्य नगर पर्षद के अधीन है. कंपनी के ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है. नगर पर्षद को वहां खतरे के निशान लगाने का निर्देश दिया गया है.
गौतम कुमार, एसडीओ (सदर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें