निरीक्षण. शिक्षक की भूमिका में दिखे डीएम
Advertisement
छात्र बनेंगे स्वच्छता संग्राम के सिपाही
निरीक्षण. शिक्षक की भूमिका में दिखे डीएम राजपुर : डीएम रमण कुमार ने राजपुर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया, तो कई विभागों की सच्चाई खुल कर सामने आ गयी. सबसे पहले डीएम इटवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे, जहां मध्याह्न भोजन में मौसमी फल न होने पर एचएम को फटकार लगायी. इसके साथ ही छात्रवृत्ति, पोशाक […]
राजपुर : डीएम रमण कुमार ने राजपुर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया, तो कई विभागों की सच्चाई खुल कर सामने आ गयी. सबसे पहले डीएम इटवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे, जहां मध्याह्न भोजन में मौसमी फल न होने पर एचएम को फटकार लगायी. इसके साथ ही छात्रवृत्ति, पोशाक राशि की खर्च पंजी का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने छात्रों से राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम भी पूछे. कुछ देर के लिए डीएम बिल्कुल शिक्षक की भूमिका में नजर आये.
छात्रों ने भी डीएम को अपना गुरु मानते हुए उनके सवालों का जवाब दिया. डीएम ने बच्चों को स्वच्छता संग्राम के सिपाही बनने की अपील करते हुए जिले को खुले में शौचमुक्त बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बच्चे अपने अभिभावकों से कह कर घर में जरूर शौचालय का निर्माण कराएं. इसके बाद डीएम प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां सभी विभागों की जानकारी लेते हुए कौशल युवा केंद्र तथा आरटीपीएस काउंटर की जानकारी ली. इसके साथ ही अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये.
राजपुर प्रखंड का डीएम ने किया निरीक्षण, तो कई विभागों की खुली पोल
एमडीएम में मौसमी फल न देख भड़के डीएम, एचएम को लगायी फटकार
पीएचसी में गंदगी का अंबार देख लगायी फटकार
डीएम स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जानने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, जहां गंदगी को देख एक बार फिर गुस्सा गये. साफ-सफाई को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए बेहतर व्यवस्था करने की हिदायत दी. विभिन्न योजनाओं की जानकारी बीडीओ अजय कुमार सिंह से मांगी व अधूरे पड़े कार्यों को जल्द निष्पादित करने को कहा. अंचलाधिकारी अवधेश प्रसाद से भी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा कर अधूरे पड़े कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने के लिए कड़ी फटकार लगायी. इसके साथ ही एफसीआइ गोदाम, आरटीपीएस काउंटर सहित अन्य विभागों की जांच की. प्रखंड मुख्यालय के पीछे खराब रास्ते को दुरुस्त करने का भी फरमान जारी किया. साथ ही 15 अगस्त से पहले तक पूरे प्रखंड को पूर्ण रूप से खुले में शौचमुक्त करने का सुझाव देते हुए कहा कि हर हाल में खुले में शौच नहीं होना चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इस दौरान चिकित्सा प्रभारी अशोक कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement