दुस्साहस. विरोध करने पर आरोपितों ने महिलाओं को पीटा
Advertisement
घर में घुस दुष्कर्म का प्रयास
दुस्साहस. विरोध करने पर आरोपितों ने महिलाओं को पीटा जांच में जुटी पुलिस, मारपीट में महिला समेत आधा दर्जन जख्मी बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में नामजद लोगों ने घर में घुस कर महिलाओं के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर महिलाओं की पिटाई भी की. घटना के बाद से […]
जांच में जुटी पुलिस, मारपीट में महिला समेत आधा दर्जन जख्मी
बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में नामजद लोगों ने घर में घुस कर महिलाओं के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर महिलाओं की पिटाई भी की. घटना के बाद से सभी नामजद फरार बताये जाते हैं. नामजदों ने धारदार हथियार से मारकर आधा दर्जन लोगों को जख्मी कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को ललन राजभर के घर गांव के ही श्रीराम राजभर के समर्थक लाठी-डंडे से लैस होकर घुस आये. पहले महिलाओं के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास किया.
महिलाओं ने जब इसका विरोध किया, तो उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के वक्त घर में महिलाएं ही अकेली थीं. सूचना मिलते ही घर के सदस्य पहुंचे, जहां नामजदों ने धारदार हथियार से मारकर ललन राजभर, लल्लू राजभर, माया कुमारी, पूजा देवी, शिवकांति देवी को जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित फरार हो गये. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement