परेशानी. तत्काल टिकट के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पर सुबह चार बजे से ही लग रहीं कतारें
Advertisement
घर से जाना है परदेश, पर टिकट बना कलेश
परेशानी. तत्काल टिकट के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पर सुबह चार बजे से ही लग रहीं कतारें परदेस लौटने में हो रही परेशानी, नहीं मिल पा रहा कन्फर्म टिकट बक्सर : जिले में इन दिनों लगन का शुभ दिन चल रहा है. ऐसे में भारी संख्या में परदेसी अपने घरों में शादी, उपनयन, मुंडन, गृहप्रवेश, […]
परदेस लौटने में हो रही परेशानी, नहीं मिल पा रहा कन्फर्म टिकट
बक्सर : जिले में इन दिनों लगन का शुभ दिन चल रहा है. ऐसे में भारी संख्या में परदेसी अपने घरों में शादी, उपनयन, मुंडन, गृहप्रवेश, गौना, गर्मियों की छुट्टी बिताने अपने घरों को रहे हैं. जिन लोगों का काम समाप्त हो रहा है, उन्हें परदेस वापस लौटने की जल्दी भी है. ऐसे में रेलवे आरक्षण उनके लिए बड़ी समस्या बन गयी. बक्सर से देश के अलग-अलग हिस्सों में जानेवाली लगभग सभी ट्रेनों में अगले डेढ़ से दो महीने तक टिकट उपलब्ध नहीं है.
जिसके कारण लोगों को वापस लौटने की चिंता सताने लगी है. हालांकि रेलवे की ओर से ग्रीष्मकालीन ट्रेनें भी चल रही हैं, लेकिन वह यात्रियों को रास नहीं आ रही हैं. यहां तक की ज्यादातर लोगों को ग्रीष्म कालीन ट्रेनों की चलने की जानकारी भी नहीं है, जिसके कारण लोग इन ट्रेनों में सफर नहीं कर पा रहे हैं.
तत्काल टिकट को लेकर मारामारी : टिकट उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों के पास बस एक ही उपाय बचता है तत्काल टिकट का. ऐसे में लोग सुबह के चार बजे से ही आरक्षण काउंटर के नीचे कतार में सैकड़ों की संख्या में लग जा रहे हैं. फिर भी लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है. दरअसल तत्काल टिकट के लिए जिसका नंबर कतार में पहला या दूसरा होता है, उसको तो टिकट मिल जाता है. एक से दो मिनट के भीतर ही तत्काल में भी वेटिंग हो जाता है,
जिससे बाकी लोगों को निराशा ही हाथ लगती है. सुबह पांच बजे से टिकट काउंटर में खड़े कृष्णब्रह्म निवासी सुमन ठाकुर को तत्काल में टिकट नहीं मिलने पर निराश थे. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे श्रमजीवी एक्सप्रेस का टिकट लेने सुबह पांच बजे से कतार में लगे थे फिर भी कन्फर्म टिकट नहीं मिला. इतनी गरमी में परिवार को लेकर कैसे जाएं.
ग्रीष्मकालीन ट्रेन असरदार नहीं
हफ्ते में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार पटना से दिल्ली जानेवाली 04405 ग्रीष्मकालीन ट्रेन में पर्याप्त टिकट उपलब्ध है. इस ट्रेन के सभी कोच वातानुकूलित होने की वजह से किराया अन्य ट्रेनों से अधिक है. इस ट्रेन में पांच कोच सेकेंड एसी के, नौ कोच थर्ड एसी के हैं. इस ट्रेन में थर्ड एसी का किराया 1715 रुपये सेकेंड एसी का किराया 2385 रुपये है. स्टेशन पर मौजूद विनोद ओझा ने पूछे जाने पर बताया कि इतने महंगे ट्रेन से अच्छा रेलवे कोई साधारण कोचवाली ट्रेन ही चला देती, तो यात्रियों को ज्यादा फायदा होता है. हालांकि इन ट्रेनों के ऐसी कोच में टिकट उपलब्ध होने की तिथि से चार या पांच दिन पहले की तिथि तक टिकट उपलब्ध है.
अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का लिया जायेगा निर्णय
ग्रीष्मकालीन ट्रेनों का परिचालन सभी रूटों में किया जा रहा है. मंडल से यात्रियों की भीड़ की जानकारी ली जायेगी. यात्री सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया जायेगा.
अरविंद कुमार रजक, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति
बक्सर से मुंबई जानेवाली 13201 राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 20 जुलाई तक, 15646 गुवाहाटी लोकमान्य तिलकत में 31 जुलाई तक, 12142 पाटलिपुत्रा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में 10 जुलाई तक टिकट उपलब्ध नहीं है. दिल्ली जानेवाली 12191 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस में 11 जुलाई तक टिकट उपलब्ध नहीं है. हावड़ा से अमृतसर जानेवाली 14005 पंजाब मेल में 18 जुलाई तक टिकट उपलब्ध नहीं है. 22405 अप गरीबरथ एक्सप्रेस में 15 जुलाई तक टिकट उपलब्ध नहीं है.
पाटलिपुत्रा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जानेवाली पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में 25 जुलाई तक टिकट उपलब्ध नहीं है. पटना से सिकंदराबाद आनेवाली गाड़ी संख्या 12792 पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 10 जुलाई तक टिकट नहीं है. यही हाल पटना जंक्शन से होकर जानेवाली लगभग सभी ट्रेनों में है. किसी भी ट्रेन में डेढ़ से दो महीने तक टिकट उपलब्ध नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement