गबन के मामले को वार्ड सदस्य ने किया था उजागर
Advertisement
राजपुर में वार्ड सदस्य को जान से मारने की धमकी
गबन के मामले को वार्ड सदस्य ने किया था उजागर जांच के बाद बीडीओ ने पूर्व मुखिया समेत तीन पर दर्ज कराया था केस वार्ड सदस्य संघ का शिष्टमंडल एसपी से मिला राजपुर : दुल्फा पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव के समर्थकों ने वार्ड सदस्य राजेश कुशवाहा को जान से मारने की धमकी दी […]
जांच के बाद बीडीओ ने पूर्व मुखिया समेत तीन पर दर्ज कराया था केस
वार्ड सदस्य संघ का शिष्टमंडल एसपी से मिला
राजपुर : दुल्फा पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव के समर्थकों ने वार्ड सदस्य राजेश कुशवाहा को जान से मारने की धमकी दी है. इसे लेकर वार्ड पार्षद ने बली चौधरी पर एफआइआर दर्ज करायी है. विदित हो की विगत एक सप्ताह पहले इसी वार्ड सदस्य के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था की दुलफा पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव द्वारा पीसीसी निर्माण कार्य में घोर अनियमितता करते हुए बगैर काम कराये राशि की निकासी कर दिया गया है.
जिसको लेकर गठित जांच टीम ने इस मामले में दोषी पाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सहायक अभियंता, पूर्व बीडीसी दिनेश कुमार पर धनसोई थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी मामले को लेकर गुस्साए मुखिया के गुर्गे बली चौधरी ने वार्ड सदस्य के साथ मारपीट की.
डिलिट टोला गांव में गये काम देखने, की मारपीट
इस घटना के बारे में वार्ड सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया की डिलिया टोला गांव में चल रहे कार्य को देखने के लिए पीआरएस द्वारा बुलाया गया.
वहां पहुंचते ही मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद इस मामले को लेकर धनसोई थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
कार्रवाई नहीं होने पर वार्ड संघ ने की बैठक
इस मामले में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर रविवार को प्रखंड वार्ड सदस्य प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. इस बैठक में उपस्थित उप मुखिया नरेंद्र सिंह, शांति देवी, उषा देवी, अनीता देवी, बालेश्वरी देवी, कुमार, पुष्पा देवी, सकिल अंसारी, सिमित्रा देवी, पप्पू सामाजिक कार्यकर्ता सत्य प्रकाश सिंह सिंह ने थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई नहीं होने से एसपी से मुलाकात करते हुए कहा की अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो संघ के तरफ से आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement