इटाढ़ी : इटाढ़ी थाना क्षेत्र का बगही गांव सोमवार की देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. दो पक्षों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश में जम कर फायरिंग की गयी, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
अंधाधुंध फायरिंग से ग्रामीण दहशत में आ गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल से कारतूस और खोखा बरामद किया. फायरिंग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार पूर्व से उत्तम राम और खलील मंसूरी के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद चला आ रहा है. वर्ष 2007 में खलील मियां के भाई मुन्ना मियां की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
इसके बाद घटना के आठ साल बाद खलील मियां के समर्थकों ने बगही पुल के समीप उत्तम राम को गोली मार दी थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था. खलील मियां के भाई मुन्ना मियां के हत्या के मामले में उत्तम राम को निचली अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. इसे लेकर उत्तम राम द्वारा खलील मियां के परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा था.
इसके बाद मामला हिंसक हो उठा और दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग सोमवार की रात होने लगी. पुलिस मामले की जांच करते हुए घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में इटाढ़ी थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों में पूर्व से रंजिश थी. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.