पीड़ित ने दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी
Advertisement
हथियार के बल पर एक बाइक और नकद छीना
पीड़ित ने दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी डुमरांव : थाना क्षेत्र के एकौनी गांव निवासी एक युवक से तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर मंगलवार को एक बाइक समेत छह हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. पीड़ित युवक ने स्थानीय थाने में तीनों नामजद अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला दर्ज होते […]
डुमरांव : थाना क्षेत्र के एकौनी गांव निवासी एक युवक से तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर मंगलवार को एक बाइक समेत छह हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. पीड़ित युवक ने स्थानीय थाने में तीनों नामजद अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला दर्ज होते ही पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
वहीं, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार एकौनी गांव निवासी अप्पू कुमार चंद अपनी बाइक पर सवार होकर स्थानीय नगर आ रहा था़ युवक अपने गांव में चल रहे यज्ञ के लिए डीजल सहित अन्य सामान खरीदने के लिए आ रहा था. जैसे ही युवक राजडीहा-मिश्रवलिया मोड़ के पास पहुंचा.
वैसे ही पहले से घात लगाये अपराधियों ने बाइक सवार युवक को रोका. इसके बाद हथियार के बल पर छह हजार रुपये समेत बाइक छीन कर फरार हो गये. इसके बाद पीड़ित किसी तरह से थाना पहुंचा. पीड़ित युवक ने पीड़िया गांव निवासी छोटू यादव, रंजन यादव ब्रजेश यादव के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी है.
इधर, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही आरोपितों को धर-दबोचा जायेगा. बता दें कि इस घटना के बाद से एकौनी गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है़ वहीं, कुछ लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. बता दें कि पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement