26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC: नीतीश कुमार की सलाह पर बीपीएससी ने किया इंटरव्यू में बड़ा बदलाव, 68th Mains की भी आयी नयी तारीख

आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा कि आयोग ने मुख्यमंत्री की सलाह को गंभीरता से लिया है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अब अगर अभ्यर्थियों को 30% से कम या फिर 80% से ज्यादा नंबर आता है, तो इंटरव्यू बोर्ड को अब उस नंबर को एक्सप्लेन करना होगा.

पटना. मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार की सलाह पर बिहार लोकसेवा आयोग ने अपनी परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीपीएससी के 75 वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर कहा था कि बीपीएससी में जो भी अभ्यर्थी परीक्षा देते हैं और पास होते हैं, अगर मेंस में ज्यादा नंबर पाते हैं, तो इंटरव्यू में कम नंबर कैसे मिलता है? संदेह हो तो जांच कीजिए. मुख्यमंत्री के इस सलाह पर आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आयोग ने मुख्यमंत्री की सलाह को गंभीरता से लिया है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अब अगर अभ्यर्थियों को 30% से कम या फिर 80% से ज्यादा नंबर आता है, तो इंटरव्यू बोर्ड को अब उस नंबर को एक्सप्लेन करना होगा.

पाठ्यक्रम में हो सकता है बदलाव

अतुल प्रसाद ने कहा कि 75वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान राज्यपाल ने कहा था कि हमारी शिक्षा व्यवस्था जॉब सीकर नहीं जॉब गिवर की होनी चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने अब यह फैसला लिया है कि अभी ऐसे कई पाठ्यक्रम हैं, जो सिर्फ सरकारी नौकरी और बिहार लोक सेवा आयोग के लिए पढ़े जाते हैं. अब हमारी कोशिश यह रहेगी कि ऐसे पाठ्यक्रम को हम हटाये. जो ज्यादा प्रासंगिक है, ऐसे पाठ्यक्रम जिससे लोगों को ज्यादा रोजगार मिल सकता है उसको शामिल करेंगे.

68वीं मेंस की परीक्षा तिथि में भी किया गया बदलाव

बीपीएससी के चेयरमैन ने बताया कि बहुत अभ्यर्थियों कि यह परेशानी थी कि 68 वीं मेंस की परीक्षा तिथि और अन्य बोर्ड की परीक्षा तिथि मैच हो रही थी, जिसके कारण से इसके परीक्षा तिथि में भी बदलाव किया गया है. 12 मई 2023 को जीएस 1 की परीक्षा होगी, इसके बाद 17 मई को पहली पाली में जीएस 2 और दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा होगी. 18 मई को पहली पाली में निबंध की परीक्षा और दूसरी पाली में ऑप्शन विषय की परीक्षा होगी. बता दें कि पहले बीपीएससी 68 वीं की परीक्षा 12 से लेकर 15 मई तक होना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें