25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शपथ पत्र बनाकर तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के परसोंबीघा मोहल्ला से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है.दरअसल तीन बच्चों की मां एक महिला शेखपुरा कोर्ट से शपथ पत्र बनाया और घर में रखकर अपने प्रेमी के पास चली गई.

बरबीघा. नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के परसोंबीघा मोहल्ला से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है.दरअसल तीन बच्चों की मां एक महिला शेखपुरा कोर्ट से शपथ पत्र बनाया और घर में रखकर अपने प्रेमी के पास चली गई. मामले के बाद पहले तो पति को लगा की पत्नी गायब हो गई है.लेकिन जब सच्चाई का पता चला तो उसके पैरों तले जमीन की खिसक गई. पत्नी के फरार होने के बाद तीनों बच्चों को लेकर पति रुदल चौधरी न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है.पीड़ित ने बताया कि मई 2023 में वह अपने बच्चों और पत्नी के साथ गुजरात मजदूरी करने के लिए गया था.वही उसकी पत्नी को उत्तर प्रदेश के रहने वाले उम्र में महिला से 10 वर्ष छोटा धर्मेंद्र सिंह से प्यार हो गया. पति को भनक लगा तो पत्नी और बच्चों को जबरदस्ती लेकर वापस बरबीघा गया.बरबीघा पहुंचने के बाद भी पत्नी धर्मेंद्र सिंह से फोन पर लगातार बातचीत करती रही. इसके बाद अगस्त 2023 में भी महिला अपने प्रेमी के पास चली गई थी. लेकिन महिला के पति रुदल चौधरी पुनः उसे अक्टूबर 2023 में समझा बुझाकर वापस ले आया.लेकिन तीन बच्चों की मां के सिर से इश्क का भूत नहीं उतरा.वह लगातार धर्मेंद्र सिंह से फोन पर बातचीत करती रही. आखिरकार एक फिर से आठ दिन पहले शेखपुरा कोर्ट से शपथ पत्र बनवाकर महिला अपने प्रेमी के पास चली गई है.पति रुदल चौधरी ने बताया कि घर में रखा हुआ 45,000 नगद और सोने चांदी की जेवरात भी लेकर भागी है. महिला ने शपथ पत्र में लिखा है कि अगर मैं धर्मेंद्र सिंह के पास नहीं गई तो मैं पागल होकर आत्महत्या कर लूंगी.इस मामले में मेरे पति को किसी भी रूप से तंग नहीं किया जाए.उधर रुदल चौधरी को महिला की मां के द्वारा लगातार जेल भेजने की धमकी दी जा रही है.इस मामले में रुदल चौधरी बरबीघा थाने भी पहुंचा लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी. पीड़ित रुदल चौधरी तीनों बच्चों को लेकर न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें