14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलती गांव से अपहरण कर मासूम की पीट पीट कर हत्या

थाना इलाके के कुलती गांव से अपहरण कर किशोर की पीट पीट कर हत्या के बाद शव मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.

अस्थावां. थाना इलाके के कुलती गांव से अपहरण कर किशोर की पीट पीट कर हत्या के बाद शव मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. पांच घंटे बीत जाने के बाद भी सिर्फ थानाध्यक्ष के घटनास्थल पर पहुंचने से ग्रामीणों में और आक्रोश देख जरा ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग की. मृतक पिंटू साहब का 12 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार है. वह पांचवीं क्लास में पढ़ता था. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को पिपरापुर गांव के एक किशोर ने कुलती गांव के छात्र की साइकिल चोरी कर ली थी. छात्र ने स्कूल में जाकर सभी दोस्तों को यह बताया. साइकिल लाने पिपरापुर गांव की ओर जाने लगे. गांव जाने के बाद भी साइकिल नहीं मिलने से नाराज बच्चों ने श्रवण यादव के भैंस को पकड़कर कुलती गांव ले आया. इसके बाद पिपरापुर गांव के गुस्साए लोगों ने घर के पास खेल रहे बच्चा अजीत अपहरण कर गांव लेकर चला आया. बच्चों के परिवार वालों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया. मगर पुलिस कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की. मंगलवार की शाम पिपरापुर के बच्चू यादव कुलती गांव पहुंच कर भैंस छोड़ने को कहा तो ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया. बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी नुरुल हक गांव पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे छोड़ दिए. उन्होंने बच्चे की बरामदगी का ग्रामीणों को आश्वासन देकर लौट आए. इसके बाद बुधवार की सुबह बच्चों का शव नदी से मिला. थानाध्यक्ष लालमुनि ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें