29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती शुरू

नगर परिषद शेखपुरा शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को चरमरा रही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती शुरू हो गई है. विशेष मुहिम के तहत नगर परिषद ने लगभग 500 फुटपाथी कारोबारी एवं दुकानदारों को चिन्हित किया है.

शेखपुरा. नगर परिषद शेखपुरा शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को चरमरा रही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती शुरू हो गई है. विशेष मुहिम के तहत नगर परिषद ने लगभग 500 फुटपाथी कारोबारी एवं दुकानदारों को चिन्हित किया है. फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने के मामले में सभी चिन्हित कारोबारी को नोटिस भेजने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है. अब तक लगभग 150 लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है. नोटिस के बाद भी जारी निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध दंडात्मक एवं फाइन वसूलने की कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी डॉ जनार्दन प्रसाद वर्मा ने सख्ती बरतने की बात कही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस बल की फिलहाल कमी है. लेकिन पुलिस बल मिलते ही सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार मुहिम चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान परिवेश में मुख्य मार्ग के किनारे फूटपाथी कारोबारी के द्वारा मनमाने तरीके से दुकान लगाया जा रहा है. जिसके कारण रोज भारी जाम लग रहा है. जाम के कारण सरकारी दफ्तरों को जाने वाले कर्मी अधिकारी एवं स्कूली बच्चों को काफ़ी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार मिल रही शिकायत एवं मीडिया में प्रकाशित खबरों के बाद नगर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पहले नगर परिषद की टीम ने सर्वे का कार्य किया. वीडियो फुटेज एवं फोटो जुटाकर सभी दुकानदारों के नाम मोबाइल नंबर एकत्रित किया गया है. इसी के आधार पर प्रथम करवाई के लिए दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है. नगर परिषद के इस कार्रवाई का फिलहाल कोई असर नहीं देखा जा रहा है. विभाग के सूत्रों के मुताबिक शेखपुरा शहर के पटेल चौक से चांदनी चौक, वीआईपी रोड एवं गिरहिंडा चौक से महादेव नगर, बुधौली चौक के सबसे व्यस्ततम इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई शुरू की गई है. इस कार्रवाई के जद में वैसे वाहनों को भी लाया गया है. जो पार्किंग जोन के बाहर भी अनादिकृत तरीके से वाहनों को खड़ी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें