24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय सीमा के अंदर कार्यों को करें निष्पादित

डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में एक आयोजित की गई.जिसमें सभी विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई.

शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में एक आयोजित की गई.जिसमें सभी विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी अपने-अपने प्रखंड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे. डीएम ने सभी विभागों के प्रधान को निर्देश दिया कि सभी कार्यों को समय-सीमा के अंदर निष्पादित करेंगे. उन्होने आमलोगों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं यथा-राशन कार्ड,आयुष्मान् कार्ड, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना, यू॰डी॰आई॰डी॰ कार्ड, लेबर कार्ड के मामलों को लंबित नही होने दें उनका ससमय निष्पादन करायें. इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे सहयोग लेने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है. इस बैठक में एडीएम, सिविल सर्जन, डीपीआरओ, एसडीओ, डीईओ सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे. सर्वप्रथम शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत 09 विधालय का निर्माण किया जाना है. जिसके लिए डीएम द्वारा अंचलाधिकारी का भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. जिलान्तर्गत महिला संवाद एवं डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में शिविर आयोजित की जा रही है. सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किये जाने के उद्देश्य आयोजित किये जा रहे शिविरों में प्राप्त आवेदन एवं उनके निष्पादन की समीक्षा की गई.

जन्म-मृत्यु आवेदनों का करें निष्पादन

जिलान्तर्गत शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा में जन्म-मृत्यु के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं परन्तु यह देखा जा रहा है कि निष्पादन की प्रक्रिया धीमी है जिसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया. खेल मैदान एवं वास भूमि की समीक्षा के क्रम में वास भूमि हेतु लंबित आवेदनो को जांच कर शीघ्र निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही पक्की नाली गली योजना अंतर्गत लंबित आवेदनों को भी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पेपर ब्लॉक के माध्यम से कार्य करने का निर्देश दिया गया.समेकित बाल विकास योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले के 718 संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 347 अपना भवन में संचालित किया जा रहा है. अपना भवन निर्माण हेतु विभाग से प्राप्त लक्ष्य से अधिक भूमि चिन्हित कर विभाग को स्वीकृति हेतु भेजा गया है. आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों में पेयजल अथवा शौचालय नही है अथवा खराब है उसके मरम्मति प्रक्रियाधीन है. जिले के कुल 718 केन्द्रों में से 47 सेविका एवं 127 सहायिका का चयन किया जाना है. चयन कार्य विभागीय निर्देशानुसार स्थगित किया गया है.

गर्मी के मदेनजर पेयजल समस्या दूर करने का निर्देश

गर्मी के मौसम में पेयजल की गंभीर समस्या का उल्लेख करते हुए हर घर नल का जल योजना के तहत सभी घरों तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियो को दिया गया. इसके साथ ही वैकल्पिक साधनों का प्रयोग कर पेयजल की उपलब्धता प्राथमिकता के साथा सुनिश्चित कराने को दिया जाय. उन्होने 52 चापाकलों को यथाशीघ्र अधिष्ठापित करने का निर्देश पीएचईडी को दिया गया. साथ ही छुटे हुए घरों में बरसात आने के पहले पेयजल की आपूर्ति कराने का भी निर्देश दिया गया है. चारों नगर निकायों में खासकर नालें की साफ-सफाई एवं फोगिंग कराने हेतु नगर कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया.सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को सप्ताह में दो दिन नीलाम के मामलों की सुनवाई करने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया. माननीय उच्च न्यायालय में लंबित न्यायिक वादों को समय से निष्पादित करने का भी निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel