11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Update: बर्फीली हवाओं से ठिठुरा बिहार, पटना सहित 26 जिलों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट, ना करें ये काम

Bihar Weather Update: दिसंबर के तीसरे हफ्ते में मौसम ने तेजी से करवट ली है. उत्तर भारत के साथ बिहार में भी सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. उत्तर पश्चिमी दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण पारा तेजी से नीचे जा रहा है. रविवार को पटना समेत बिहार के 26 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले दो दिनों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है.

Bihar Weather Update: दिसंबर के तीसरे हफ्ते में मौसम ने तेजी से करवट ली है. उत्तर भारत के साथ बिहार में भी सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. उत्तर पश्चिमी दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण पारा तेजी से नीचे जा रहा है. रविवार को पटना समेत बिहार के 26 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले दो दिनों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है.

इस दौरान ठंड से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है. सलाह दी गई है लोग सुबह की सैर पर ना निकलें. जब भी घर से बाहर निकलें प्र्याप्त कपड़ों में निकलें. इसके अलावा पटना समेत कई शहरों में कोल्ड डे जैसे हालात भी बन रहे हैं. मौसम का मिजाज यूं ही बना रहा और अधिकतम तापमान में थोड़ी और गिरावट आई, तो कोल्ड डे घोषित हो सकता है.

उत्तर पश्चिम और पश्चिम की ओर से चलने वाली सर्द हवाएं बिहार में प्रवेश कर गई हैं, जिनकी रफ्तार 15 से 20 किमी प्रति घंटे तक है. पारे में व्यापक बदलाव ने लोगों को पूरी तरह प्रभावित किया है. सुबह-शाम की दिनचर्या बदल गई है. सुबह दस बजे तक लोग रजाई में दुबके रहे. रात के तापमान के साथ दिन के तापमान में भी भारी गिरावट आई है.

शनिवार को राज्य में अब तक का सबसे कम तापमान गया में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा डेहरी में भी न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के अधिकतर जिलों में शीतलहर जारी रहेगी. आने वाले दो दिनों में तापमान में और गिरावट आयेगी.

मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन हवा में कनकनी बढ़ेगी और सुबह शाम कोहरे का प्रकोप रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के उत्तर पश्चिमी, उत्तर मध्य, दक्षिणी पश्चिमी और दक्षिणी मध्य भाग के जिलों में शीतलहर या कोल्ड वेब का असर रहेगा.

Also Read: Tejashwi Yadav News: तेजस्वी से पहले पटना पहुंचे तेजप्रताप यादव, कल होगी RJD की बड़ी बैठक

Posted by: utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें