Bihar Weather Alert, forecast, IMD report, News LIVE Updates : मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के नौ जिले सुपौल, सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, शिवहर, रोहतास, कैमूर व औरंगाबाद में कई जगहों पर मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान ठनका गिरने की भी आशंका है. पटना में मंगलवार को बादल छाये रहने व हल्की बारिश का अनुमान है.
बिहार में अगले दो तीन दिनों में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश से राहत मिल सकती है. आने वाले दिनों में मौसम समान्य रहेगा, लेकिन तापमान बढ़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान करेगी. मंगलवार को मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार वर्तमान में समय में राज्य में मानसून सक्रिया बना हुआ है, लेकिन मानसूनी ट्रफ लाइन बिहार से सिफ्ट हो कर झारखंड के जमशेदपुर व पश्चिमी बंगाल के दीघा के गुजर रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पटना से लेकर आसपास के क्षेत्रों में विशेष बारिश की संभावना नहीं है. राज्य के उतरी जिलों के कुछ भाग को छोड़ कर सभी जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि पूरे राज्य में अब तक 53 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है.
अररिया जिले में कई इलाकों का मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है. नेपाल सहित सिकटी के जल ग्रहण क्षेत्र मे लगातार भारी बारिश ने प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली बकरा,नूना सहित सहायक नदियों मे उफान है. पड़रिया पंचायत के अधिकांश वार्डो मे बाढ़ का पानी घुस गया है. रतवा नदी का पानी कुचहा मे तथा नूना का पानी पड़रिया के वार्ड दस बलीगढ़ मे सड़क के ऊपर बह रहा है.
गंडक का जलस्तर 2.73 लाख क्यूसेक पर पहुंच गया है. गंडक बराज के सभी फाटक पूरी तरह उठा दिये गये हैं. अभियंताओं की टीम कैंप कर रही है. वहीं भारी बारिश के बाद बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ आ गयी है. कई जगहों पर नदी का कटाव जारी है. भागलपुर जिले के नवगछिया में एक स्कूल बिल्डिंग कोसी नदी में बह गया.
मंगलवार को भी कमला बलान, बागमती, ललबेकिया, महानंदा और घाघरा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं, कोसी और गंडक नदियों के जल स्तर में कमी दर्ज की गयी है. गंगा नदी का जल स्तर बक्सर में छह सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गयी. सोमवार को इसका जल स्तर 53.44 मीटर था. पटना के दीघा घाट पर गंगा का जल स्तर में 16 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
मधुबनी जिले के कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध के 63.800 तथा 60.650वें किमी प्वांइट पर पाइपिंग का काम हो गया है. पदाधिकारी ने फ्लड कंट्रोल डिविजन-दो के जेइ ओमप्रकाश सुमन को पाइपिंग स्थल को शीघ्र दुरूस्त करने का निर्देश दिया. वहीं थानाध्यक्ष ने तटबंध पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की हिदायत वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों व तटबंध के सुरक्षा में लगे लोगों को दी.
दरभंगा जिले में कमला बलान के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए अधिकारियों ने तटबंध का निरीक्षण किया. प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह बेनीपुर अनुमंडल लोक जनशिकायत पदाधिकारी मनोज कुमार पवन, सीओ एके यादव व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने पश्चिमी तटबंध के 50 से 58वें किमी सुतहरिया तक तटबंध का जायजा लिया. इस दौरान 2019 में टूटे तटबंध स्थल पर फ्लड कंट्रोल के अधिकारी को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों ने तटबंध पर शरण ले रखे लोगों की समस्या की जानकारी ली. सीओ ने बताया कि भेरियाराही में तीन नाव तत्काल मुहैया करा दिया गया है. जरूरत पड़ने पर कम्यूनिटी किचन चलाया जायेगा.
उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनती जा रही है. सीतामढ़ी जिले के नये इलाकों में पानी घुसने लगा है. बाढ़ के पानी डूबने से दो की मौत हो गयी. सोनबरसा, सुरसंड, भिट्ठा मोड़ और रुन्नीसैदपुर में पानी तेजी से फैल रहा है. बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर है. लखनदेई नदी में बाढ़ से सीतामढ़ी शहर पर भी खतरा बढऩे लगा है.
उत्तर बिहार में कई जगहों पर तटबंध टूटने से आयी बाढ़ ने तबाही मचा दी है़ कई दर्जन गांव पानी से घिर गये हैं. बगहा में लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के झंडू टोला स्थित एसएसबी कैंप में चार फुट पानी भर गया है. रामनगर प्रखंड के गुदगुदी पंचायत में कटाव जारी है. सुगौली में तिलावे नदी का तटबंध टूट गया है. जान नदी का पानी रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड के गुरहेनवा स्टेशन से पूरब 139/1 किमी पर दबाव बनाये हुए है. माल ट्रेन का परिचालन कॉसन पर किया जा रहा है.
सीतामढ़ी के सुरसंड प्रखंड के कड़रवाना कोरियाही व कड़रवाना गोट में रातो नदी का पानी प्रवेश कर गया है. दोनों गांवों से बथनाहा चौक जानेवाली एकमात्र सड़क पर बना डायसर्वन ध्वस्त हो गया है. चोरौत प्रखंड में डुमरबाना-परिगामा पथ पर कई जगहों के साथ चोरौत-भिट्टामोड़ एनएच-104 पर डुमरबाना डायवर्सन पर दो से तीन फुट पानी बह रहा है.
मधुबनी के झंझारपुर में कमला रेल सह सड़क पुल को छू रही है. फुलपरास में बिहुल नदी के पूर्वी तटबंध के टूट जाने बाद अंधरामठ जाने वाली सड़क पर पानी चढ़ गया है. इधर, दरभंगा में बाढ़ की स्थिति विकराल होती जा रही है. कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में कमला बलान में पानी बढ़ रहा है.
पूर्वी बिहार के पांच जिलों के सौ से अधिक गांवों में घुसा बाढ़ का पानी. सहरसा के भी नवहट्टा, महिषी व सलखुआ की पांच पंचायतें बाढ़ के पानी से घिर चुकी हैं. सुपौल, किसनपुर, सरायगढ़, निर्मली, मरौना व बसंतपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. मधेपुरा में आलमनगर, पुरैनी, चौसा प्रखंड के लोग सहमे हुए हैं. शिव मंदिर टोला मुरौत और छतौना बासा के तीन दर्जन घरों में पानी घुस गया है. किशनगंज के ठाकुरगंज, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ के कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
कमला बलान, बागमती, ललबेकिया, महानंदा और घाघरा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. वहीं, कोसी और गंडक नदियों के जल स्तर में कमी दर्ज की गयी है. गंगा नदी का जल स्तर बक्सर में रविवार को 53.50 मीटर था, इसमें छह सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गयी. सोमवार को इसका जल स्तर 53.44 मीटर था. पटना के दीघा घाट पर गंगा का जल स्तर रविवार को 47.94 मीटर था. इसमें 16 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
बिहार के नेपाल से सटे इलाकों में बाढ़ का कहर जारी है. तिरहुत, दरभंगा, कोसी और पूर्णिया प्रमंडल की अधिकतर नदियां उफान पर रहीं. मधुबनी जिले में एक और पूर्वी चंपारण में दो तटबंध टूट गये है. दरभंगा में नये पुल का एक हिस्सा कमला नदी में बह गया है. समस्तीपुर में बारिश के दौरान घर गिरने से एक महिला की मौत हो गयी है. सीतामढ़ी में बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत की खबर है. मधुबनी में एक वृद्ध पानी में बह गया.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए