सहरसा: बख्तियारपुर थाना से मंगलवार की अहले सुबह थाना में कार्यरत चौकीदार को चकमा देकर चोरी कांड का आरोपित कैदी बाथरूम जाने के बहाने फरार हो गया. पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से निकल गया. आरोपी को एक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि 31 अगस्त की रात नगर परिषद के भट्टा टोला निवासी शोगरा खातून के घर चोरों द्वारा घर की खिड़की तोड़कर जेवरात, कीमती कपड़े सहित 15 हजार नकदी रुपये पर हाथ साफ कर लिया था. गृहस्वामी ने थाना में आवेदन देकर भट्टा टोला के ही मो महसर, मो फैयाज, मो अरबाज के विरुद्ध आवेदन देकर चोरी करने का आरोप लगाया था.
आवेदन के आलोक में बख्तियारपुर थाना में मामला दर्ज कर मो. फैयाज को गिरफ्तार किया गया था. उसे मंगलवार को सहरसा कोर्ट भेजा जाना था. इसी बीच मंगलवार की अहले सुबह करीब 6 बजे आरोपित चोर मो. फैयाज ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार किशोर पासवान से शौच जाने की बात कही. चौकीदार उसे हाजत से निकाल हथकड़ी लगा थाना भवन में ही स्थित बाथरूम में ले गया. लेकिन वह बाथरूम में ही हथकड़ी से ही अपना हाथ निकाल कर खिड़की के रास्ते भागने लगा.
आरोपी कैदी को भागता देख चौकीदार ने शोर मचाया. जब तक थाना में मौजूद पुलिसबल उसके पीछे दौड़े, तबतक मौके का फायदा उठा कर वह फरार हो गया. वहीं, चोर के फरार हो जाने पर ड्यूटी पर तैनात चौकीदार किशोर पासवान के बयान पर आरोपित चोर मो. फैयाज के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया गया.
बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि बीते दिनों भट्टा टोला में हुए चोरी मामले को लेकर प्राथमिकी अभियुक्त मो. फैयाज को गिरफ्तार किया गया था. जिसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाना था. लेकिन सुबह छह बजे शौच के बहाने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया. उसके विरुद्ध चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.