Advertisement
टॉप टेन में नाम दर्ज करा भोजपुर के किसान की बेटी ने बढ़ाया मान
आरा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मंगलवार को इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया गया. रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्र – छात्राओं की बेचैनी बढ़ गयी. भोजपुर जिले में इंटर में एक बार बेटियों ने बेटों को पछाड़ दिया. जिले में इंटर के दो संकायों में बेटियों का प्रदर्शन […]
आरा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मंगलवार को इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया गया. रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्र – छात्राओं की बेचैनी बढ़ गयी. भोजपुर जिले में इंटर में एक बार बेटियों ने बेटों को पछाड़ दिया. जिले में इंटर के दो संकायों में बेटियों का प्रदर्शन बेहतर रहा तो विज्ञान संकाय में बेटों के सिर टॉपर का सेहरा बंधा.
कॉमर्स में तो टॉप टेन में नौ बेटियों का ही नाम दर्ज है. वहीं आर्ट्स में जिले के टॉप टेन की सूची में भी सात बेटियों ने भी अपना नाम दर्ज कराया है. इतना ही नहीं इंटर कॉमर्स में भोजपुर की बेटी ने टॉप टेन में सूबे में अपना नाम दर्ज करा कर जिले का मान भी बढ़ाया है. कुंवर सिंह कॉलेज की रागिनी सिंह टॉप टेन में है. हालांकि इस बार रिजल्ट में काफी गिरावट आयी है. रिजल्ट में गिरावट का असर यह रहा कि अधिकतर छात्र – छात्राओं के चेहरे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिख रही थीं.
परीक्षा परिणाम जैसे ही घोषित हुआ रिजल्ट देखने के लिए छात्रों और अभिभावकों में बेचैनी पैदा हो गयी. रिजल्ट देखने के लिए साइबर कैफे से लेकर मोबाइल तक लोग जुट गये थे. रिजल्ट देखने के बाद कहीं खुशी, तो कहीं गम का नजारा दिखा. जिनके रिजल्ट बेहतर आये थे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे. बेहतर अंक लानेवाले छात्रों ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया. अच्छे अंक मिलने पर छात्र-छात्राएं खुशी से उछलते-कूदते नजर आये. इसके बाद उन्होंने जम कर जश्न मनाया.
साइंस में महाराजा कॉलेज का रोहित बना जिला टॉपर
साइंस संकाय में महाराजा कॉलेज का रोहित भगत कलावार जिला टॉपर बना. रोहित को 399 अंक हासिल हुए है. वहीं साइंस संकाय में दूसरे स्थान पर एसबी कॉलेज का अभय कुमार रहा, जिसे 398 अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर धरम नारायण प्लस टू स्कूल, गोरपा नाहीदा परवीन रही, जिसे 394 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं वाणिज्य संकाय में स्टेट में 10 वां स्थान हासिल करने के साथ कुंवर सिंह कॉलेज की रागिनी कुमारी जिला टॉपर भी बनी. रागिनी को 393 अंक मिले हैं.
वहीं इस संकाय में दूसरे स्थान पर महाराजा कॉलेज की रुचि कुमारी रही, जिसको 389 अंक प्राप्त हुए है. एचडी जैन कॉलेज की वैष्णवी कुमारी 384 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. कॉमर्स में टॉप टेन में नौ छात्राएं ही शामिल हैं.
जिले से 47075 छात्र- छात्राएं हुए परीक्षा में शामिल
भोजपुर जिले से इस बार इंटर की तीनों संकाय के परीक्षा में 47075 छात्र- छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें छात्राओं की संख्या में 17216 और छात्रों की संख्या 29859 थी. इस बार परीक्षा कदाचारमुक्त हुई थी. साथ ही मूल्यांकन में बार कोडिंग की व्यवस्था थी. परीक्षा में चोरी रुकने और बार कोडिंग से पैरवी नहीं चली, जिसका नतीजा हुआ कि अधिकतर छात्र फेल कर गये. गत वर्ष की तुलना में जिले का रिजल्ट इस बार काफी खराब रहा है. हालांकि इंटर कॉमर्स का रिजल्ट गत वर्ष की तुलना में ठीक है.
साइंस में जहां लगभग 30 प्रतिशत छात्र – छात्राएं सफल हुए हैं. वहीं आर्ट्स में 38 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है.
जैन व महाराजा कॉलेज के छात्र-छात्राओं का रहा जलवा
इंटर साइंस, कॉमर्स व कला के जारी रिजल्ट में जैन व महाराजा कॉलेज के छात्र-छात्राओं का जलवा कायम रहा. साइंस में जैन कॉलेज के एक छात्र अमरेश कुमार तिवारी ने 383 अंक लाकर जिला टॉप टेन की सूची में अपना परचम लहराया है. वहीं महाराजा कॉलेज से चंदन कुमार, चंदन सिंह, गोरव रंजन एवं रोहित भगत कलावार ने बेहतर अंक लाकर जिला टॉप टेन सूची में अपना स्थान बनाया है.
वहीं एसबी कॉलेज के अभय कुमार ने साइंस के टॉप टेन और वाणिज्य संकाय में दो छात्राओं ने अपना स्थान पक्का किया है.गत वर्ष भी इंटर कॉमर्स में स्टेट टॉपर में महराजा कॉलेज की राधा कुमारी ने अपना स्थान बनाया था. कला संकाय में महंथ महादेवानंद महिला कॉलेज की छात्राओं ने भी बेहतर किया है. इसके साथ ही एमएम महिला कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, बीएसएस कॉलेज बचरी, पीरो, हितनारायण क्षत्रिया स्कूल, यूनिवर्सल स्कूल के छात्र- छात्राओं का रिजल्ट बेहतर है. जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज और एसबी कॉलेज के छात्र- छात्राओं का इंटर में बेहतर प्रदर्शन कर कॉलेज प्रबंधन ने खुशी जतायी है.
महाराजा कॉलेज के छात्र बिना शिक्षक ही कर गये टॉप
बिन शिक्षक के ही महाराजा कॉलेज के छात्र कॉमर्स में टॉप कर गये. इतना ही नहीं टॉप टेन के जिला टॉपरों की सूची में महाराजा कॉलेज के कॉमर्स के चार छात्रों का नाम शुमार हुआ है. बता दें कि महाराजा कॉलेज में कॉमर्स में एक भी स्थायी शिक्षक नहीं है. एक शिक्षकों के भरोसे महाराजा कॉलेज में स्थापनाकाल से ही वाणिज्य की पढ़ाई हो रही है. कोचिंग के सहारे ही छात्र पढ़ने को विवश है. बगैर शिक्षक के टॉप टेन की सूची में चार छात्रों का दर्ज होना अपने आप में बहुत कुछ दरसाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement