Advertisement
सीए बन ऊंची उड़ान भरना चाहती है रागिनी
12 किलोमीटर की दूरी तय कर गांव से रोज आरा आती है पढ़ने आरा : कहते हैं कि अगर हौसला बुलंद हो तो कामयाबी कदम चूमेगी. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जिले के मसाढ़ गांव निवासी किसान अनिल सिंह व गृहिणी संजू देवी की बेटी रागिनी ने. आर्थिक तंगी के बावजूद रागिनी ने सूबे […]
12 किलोमीटर की दूरी तय कर गांव से रोज आरा आती है पढ़ने
आरा : कहते हैं कि अगर हौसला बुलंद हो तो कामयाबी कदम चूमेगी. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जिले के मसाढ़ गांव निवासी किसान अनिल सिंह व गृहिणी संजू देवी की बेटी रागिनी ने. आर्थिक तंगी के बावजूद रागिनी ने सूबे के टॉपरों में अपना नाम दर्ज करा कर एक मिसाल कायम की.
एक तरफ जहां आर्थिक तंगी वहीं दूसरी तरफ गांव से आकर शहर में पढ़ाई करना और फिर लौट कर गांव जाना. इतनी कुछ समस्या के बाद भी रागिनी का हौसला कम नहीं हुआ और उसने अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया. रागिनी का गांव मसाढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है. कॉलेज में क्लास करने वह अपने गांव से ही आना- जाना करती थी. इसके साथ ही वह आरा में कोचिंग भी करती थी.
सीए बन ऊंची उड़ान भरना चाहती है रागिनी : इंटर कॉमर्स में सूबे में टॉप टेन में स्थान बनानेवाली कुंवर सिंह कॉलेज की छात्रा रागिनी कुमारी के हौसले काफी बुलंद है. वह अपने कठिन परिश्रम के बल पर आगे चल कर सीए बन उंची उड़ान भरना चाहती है, जिससे अपने माता-पिता के सपने को सकार कर सके. रागिनी ने 393 अंक हासिल कर माता- पिता के साथ जिले का भी नाम रोशन किया है.
रागिनी ने बताया कि जब मुझे टॉप टेन में शामिल होने की बात मालूम चला, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मुझे तो विश्वास था कि अच्छे अंक आयेंगे लेकिन टॉप टेन में आना मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण रहा. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता और शिक्षक मनोज सर को दिया. उसने कहा कि मैं अपनी पढ़ाई आगे भी इसी तरह जारी रखूंगी ताकि सीए बन कर अच्छी कंपनी में जॉब कर सकूं.
उसने अपने पिता के प्रति विशेष आभार जताते हुए कहा कि आर्थिक तंगी के बाद भी उन्होंने मेरे लिये वो सब कुछ किया जिसकी मुझे जरूरत थी. रागिनी ने कहा कि मैने हमेशा टाइमिंग के अनुसार पढ़ाई की. उसने सफलता का टिप्स अन्य छात्र- छात्राओं को देते हुए कहा कि अच्छे अंक लाने के लिए टाइमिंग और रूटीन के अनुसार पढ़ाई जरूरी है. रागिनी की हॉबी पुस्तकें पढ़ना और दोस्तों के साथ मस्ती करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement