27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी थाने होंगे हाइटेक

ऑन लाइन दर्ज होगी प्राथमिकी भोजपुर पुलिस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी गयी जानकारी आरा : सूबे के सभी थानों को हाइटेक करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सोमवार को भोजपुर जिले के सभी थानों में ऑन लाइन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर भोजपुर एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गयी, […]

ऑन लाइन दर्ज होगी प्राथमिकी

भोजपुर पुलिस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी गयी जानकारी
आरा : सूबे के सभी थानों को हाइटेक करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सोमवार को भोजपुर जिले के सभी थानों में ऑन लाइन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर भोजपुर एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गयी, जिसमें थानों को कैसे ऑन लाइन किया जाये, इसकी जानकारी दी गयी. अब जिले के सभी थाने हाइटेक होंगे और थानों में प्राथमिकी ऑन लाइन की जायेगी. अब प्राथमिकी की कॉपी कोई भी कहीं भी बैठकर ऑन लाइन प्राप्त कर सकता है. इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है.
बताया जा रहा है कि अगले माह से भोजपुर जिले में भी यह प्रक्रिया लागू कर दी जायेगी. कृषि भवन में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले के एसपी क्षत्रनील सिंह के साथ कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द भोजपुर जिले को यह सौगात मिलने जा रहा है. इसको लेकर पुलिस लाइन में सभी को ट्रेनिंग दी जायेगी. उसके बाद हर थाने में ऑन लाइन व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरूआत की गयी है, जिसे हर राज्य में लागू किया जा रहा है. पटना में भी यह प्रक्रिया शुरू होने की कगार पर है. भोजपुर जिले में भी बहुत जल्द शुरुआत कर दी जायेगी. इस संबंध में एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तकनीकी जानकारी मिली है. बहुत जल्द जिले के सभी थानों को ऑन लाइन से लैस कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें