आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव के समीप बरात को लेकर लौट रही सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी, जिससे उसमें सवार कई लोग जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर रूप से जख्मी चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. अन्य जख्मी का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, मृतक चालक ओम प्रकाश गिरी बताया जाता है, जो नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव निवासी रामचंद्र गिरी का पुत्र था. बताया जा रहा है कि मृतक ओम प्रकाश बरात में गाड़ी लेकर संदेश के तरफ गया हुआ था. लौटने के क्रम में अनियंत्रित होकर पिपरहिया गांव के समीप पलट गयी, इससे उसमें सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी ओम प्रकाश की मौत सदर अस्पताल में हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बराती से लेकर गांव के लोग तक आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. मामूली रूप से जख्मी लोगों का इलाज शहर के निजी क्लिनिकों में कराया जा रहा है. इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. मौत की सूचना पाकर परिजन बीना पोस्टमार्टम कराये ही शव को लेकर चले गये.