25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैशलेस हुई एटीएम, तो बैंकों में भी भीड़

परेशानी. कैश के अभाव में शहर से लेकर गांव तक लगाना पड़ रहा चक्कर शादी-विवाह के मौसम में कैश नहीं होने से हो रही सबसे ज्यादा समस्या आरा : भोजपुर जिले में नकद के लिए शहर से लेकर गांव तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एटीएम कैशलेस हो गये हैं, तो […]

परेशानी. कैश के अभाव में शहर से लेकर गांव तक लगाना पड़ रहा चक्कर

शादी-विवाह के मौसम में कैश नहीं होने से हो रही सबसे ज्यादा समस्या
आरा : भोजपुर जिले में नकद के लिए शहर से लेकर गांव तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एटीएम कैशलेस हो गये हैं, तो कई जगह बैंकों में भी कैश की किल्लत हो गयी है. एटीएम में पैसे नहीं निकल रहे तो लोग बैंकों की तरफ भाग रहे हैं लेकिन बैंकों में जाने पर पता चल रहा है कि वहां भी कैश के लिए मारामारी मची हुई है. कैश को लेकर बैंकों में हो-हल्ला भी मच रहा है. शादी-ब्याह के मौसम में कैश की कमी से लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जिले भर में एटीएम की हालत यह है कि कहीं भी पैसा नहीं निकल रहा है. एक-दो जगह जहां पैसा डाला भी जा रहा है. वहां लंबी-लंबी लाइनें लग जा रही हैं.
पैसा डाले जाने के कुछ देर बाद ही नो कैश का बोर्ड भी लग जा रहा है. बैंकों में भी अब एटीएमवाली ही स्थिति हो गयी है. बैंकों में पैसे के अभाव में लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. शहरी इलाकों के बैंकों में तो हालत फिर भी कुछ नियंत्रण में है लेकिन ग्रामीण और छोटे बाजारों के बैंकों में हालत काफी खराब है. शादी- विवाह के लिए खरीदारी को लेकर कई जगह तो लोग कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं. बैंकों में हालत यह है कि लोगों की भीड़ लगी रह रही है.
एसबीआइ, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया सहित हर बैंक के ब्रांच में कैश के लिए मारामारी मची हुई है. कैश की कमी का ठिकरा बैंकों के द्वारा आरबीआइ पर फोड़ा जा रहा है. फिलहाल बैंकों में कैश को लेकर जो स्थिति है, उससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. पैसे की निकासी करने आये मुकेश कुमार ने बताया कि अधिक पैसे की जरूरत है और बैंक के द्वारा कैश का अभाव दिखा कर कम राशि दी गयी है. घर में बहन की शादी है समझ में ही नहीं आ रहा कि यह हालत रहेगी, तो सब कैसे पार लगेगा.
पैसे नहीं मिलने पर बैंक अधिकारियों से उलझ रहे लोग : कैश की कमी से जहां ग्राहकों को परेशानी हो रही है, वहीं बैंक अधिकारियों और कर्मचारों को भी फजीहत झेलनी पड़ रही है. ग्राहक पैसे की निकासी करने बैंक में जा रहे और कैश नहीं होने की जानकारी मिल रही है, तो आग- बबूला हो जा रहे है. गरमी के कारण पसीने से तर लोग पैसा नहीं मिलने पर बैंक के मैनेजर और कर्मी से उलझ जा रहे हैं. लोग बैंक में ही हो-हल्ला मचाने लग रहे हैं. कई जगह तो जैसे-तैसे स्थिति को संभाला गया.
जरूरत है 10 की, तो मिल रहे दो हजार रुपये : बैंक से लोग पैसे की निकासी करने जा रहे हैं, तो कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहले तो कह दिया जा रहा है कि कैश नहीं है. लोग मिन्नत कर रहे हैं तो कुछ व्यवस्था किये जाने का आश्वासन बैंक प्रबंधन द्वारा दिया जा रहा है. ऐसे में लोगों को जरूरत है 10 हजार की तो दो हजार रुपये देकर चलता कर दिया जा रहा है. कई जगह तो लोग सुबह से लेकर शाम तक बैंकों में ही गुजार दे रहे हैं लेकिन कैश के दर्शन नहीं हो रहे हैं.
कैश के लिए लोग काट रहे चक्कर, सुबह से लेकर शाम तक गुजार रहे बैंक में
आरबीआइ से ही नहीं मिल रहा डिमांड के अनुसार कैश
कैश की कमी हर जगह हो गयी है. जिले में डिमांड के अनुसार आरबीआइ से कैश नहीं मिल पा रहा है. इसकी वजह से ऐसी समस्या हो रही है. अभी कुछ कहा भी नहीं जा सकता की कब तक स्थिति सामान्य होगी. हालांकि वर्तमान स्थिति से आरबीआइ के अधिकारियों के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया. आवश्यकता के अनुसार कैश उपलब्ध हो जाने के बाद ग्राहकों को राहत मिलेगी.
विजय कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें