आरा : अपराध पर नियंत्रण को लेकर भोजपुर पुलिस अपने क्रॉस मोबाइल जवानों को हाइटेक करने की कवायद शुरू कर दी है. पटना के क्रॉस मोबाइल के जवानों के तर्ज पर भोजपुर के क्रॉस मोबाइल के जवान भी लैस होंगे. इसको लेकर मुख्यालय से आदेश प्राप्त हो गया है. बहुत जल्द सड़कों पर वाकी-टॉकी से […]
आरा : अपराध पर नियंत्रण को लेकर भोजपुर पुलिस अपने क्रॉस मोबाइल जवानों को हाइटेक करने की कवायद शुरू कर दी है. पटना के क्रॉस मोबाइल के जवानों के तर्ज पर भोजपुर के क्रॉस मोबाइल के जवान भी लैस होंगे. इसको लेकर मुख्यालय से आदेश प्राप्त हो गया है. बहुत जल्द सड़कों पर वाकी-टॉकी से लैस होकर अलग पहचान के रूप में जवान दिखेंगे. शहर के दो थाने में क्षेत्रफल के अनुसार क्रॉस मोबाइल के जवान का पद सृजित किया गया है. जिले के 50 जवानों को क्रॉस मोबाइल के लिए चयन किया गया है.
नगर थाने में चार- चार यूनिट में इनकी ड्यूटी लगायी जायेगी. वहीं नवादा थाने में भी चार यूनिट में क्रॉस मोबाइलों पर ड्यूटी लगायी जायेगी. दोनों थानाें में 16-16 जवानों की तैनाती की गयी है. हालांकि हाल ही में हुए सिपाहियों के स्थानांतरण के बाद दूसरे जिले से आये सिपाहियों ने योगदान कर लिया है. बहुत जल्द इन्हें थानों में प्रतिनियुक्त कर लिया जायेगा.
क्रॉस मोबाइल के सभी जवानों को स्पेशल बाइक दी जायेगी, जिसमें भोजपुर पुलिस का मोनोग्राम होगा. रात में दूर से ही जवान अलग रूप में नजर आयेंगे. इसको लेकर भोजपुर पुलिस ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बहुत जल्द इसे अमलीजमा पहनाया जायेगा. सभी जवान वाकीटॉकी से लैस होंगे और थाने के कंट्रोल रूम से इनकी निगरानी की जायेगी.
अपराध पर अंकुश को लेकर चार यूनिट में काम करेंगे क्रॉस मोबाइल के जवान : थाना के क्षेत्रफल के अनुसार क्रॉस मोबाइल के जवानों की ड्यूटी लगायी जायेगी. इसको लेकर मुहल्ला बांट दिया गया है. इसकी जिम्मेवारी संबंधित थानाध्यक्ष को दी गयी है. अगर उस इलाके में अपराध होती है, तो इसके लिए जिम्मेवार संबंधित क्रॉस मोबाइल के जवान होंगे. रात्रि गश्ती से लेकर दिवा गश्ती पैट्रोलिंग गाड़ी के अलावे क्रॉस मोबाइल क जवान अपने- अपने क्षेत्रों में करेंगे. किसी भी घटना की सूचना सीधे अपने थानाध्यक्ष को देंगे या थाने में पदस्थापित ऑन ड्यूटी पदाधिकारी को देंगे.
32 जवानों का पद है सृजित : शहरी क्षेत्रों में दो थाना है. नगर थाने में 16 तथा नवादा थाने में 16 कुल पद 32 सृजित किये गये हैं. हालांकि अब तक 11 जवान नगर में तथा 12 जवान नवादा थाने में पदस्थापित है.
बहुत जल्द बाहर से आये सिपाहियों का चयन कर उनका पदस्थापना दोनों थानाें में की जायेगी.
तत्काल मिलेगी सूचना और चंद मिनटों में हो जायेंगे हाजिर : अब भोजपुर पुलिस के जवान हाइटेक होंगे और पटना के तर्ज पर काम करेंगे. स्पेशल बाइक से अपने क्षेत्रों का मुआयना करेंगे. इससे अपराध पर नियंत्रण होगा. किसी भी घटना की सूचना सबसे पहले इन्हे मिलेगी और मौके पर फौरन पहुंच जायेंगे. भोजपुर पुलिस ने इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
वाकीटॉकी से लैस होंगे जवान, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
बाइक में भोजपुर पुलिस का होगा मोनोग्राम, रात में दूर से ही आयेगा नजर
हाइटेक करने की तैयारी पूरी
जवानों को हाइटेक करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यालय से मोनोग्राम भी मंगा लिया गया है. बहुत जल्द सड़क पर अलग रूप में क्रॉस मोबाइल के जवान दिखेंगे. इनकी गाड़ी पर भोजपुर पुलिस का मोनोग्राम होगा और वाकीटॉकी से लैस होंगे. इनके नंबरों को सार्वजनिक किया जायेगा.
क्षत्रनील सिंह, एसपी