परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
Advertisement
सोन नद में मिला अधेड़ का शव, सनसनी
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका कोइलवर : कोइलवर थाना क्षेत्र के सोन नदी के किनारे बालू पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक पटना जिले के रानीतालाब थाने के नवाबगंज निवासी बाबूलाल मिस्त्री के 55 वर्षीय पुत्र राजदेव मिस्त्री के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार कोइलवर थाना […]
कोइलवर : कोइलवर थाना क्षेत्र के सोन नदी के किनारे बालू पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक पटना जिले के रानीतालाब थाने के नवाबगंज निवासी बाबूलाल मिस्त्री के 55 वर्षीय पुत्र राजदेव मिस्त्री के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार कोइलवर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड 10 स्थित छठ पूजा घाट के सामने सोन नदी किनारे टहलने गये लोगों को एक अधेड़ व्यक्ति का शव बालू पर पड़ा दिखा, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. दो घंटे तक शव बालू पर पड़ा रहा लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा. इधर सोन नद में मिले शव का फोटो आसपास के लोगों को दिखाने पर शव की पहचान हुई. कोइलवर निवासी बृजमोहन शर्मा के पुत्र गुड्डू ने बताया कि मृतक उनके फूफा है, जो मंगलवार से अपने गांव नवाबगंज थाना रानीतालाब (कनपा) से लापता थे. उनके घर से गायब होने की सूचना मंगलवार को परिजनों ने दी थी़
जिसके बाद बुधवार को सोन नदी में बालू पर शव मिलने पर फोटो देख उनकी पहचान हुई, जिसके बाद मृतक के पुत्र को दूरभाष से सूचना दी गयी.
बिहार पुलिस में कार्यरत है मृतक का पुत्र
मृतक के पुत्र सतेंद्र कुमार जो बिहार पुलिस में कार्यरत है. मृतक के पुत्र ने पिता की हत्या की आशंका जताते हुए, कोइलवर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पिताजी मंगलवार को सुबह 10 बजे घर से पतुत बाजार गये थे. लेकिन शाम तक नहीं लौटने पर सभी परिजनों को खबर दी गयी. बुधवार को कोइलवर से शव मिलने की सूचना फोन से मिली. मालूम हो कि मृतक का ससुराल कोइलवर वार्ड नं पांच निवासी देवशरण शर्मा के घर है. लोगों की माने तो राजदेव शर्मा कोइलवर से नवाबगंज तक अपनी मधुर छवि के लिए जाने जाते थे.
ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि राजदेव जब भी कोइलवर आते वो घर जरूर आते थे. लेकिन मंगलवार को घर(ससुराल) पहुंचे ही नहीं. कोइलवर थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि कोइलवर सोन नदी से अधेड़ का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर भेजा गया. हत्या के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पायेगा. हालांकि की पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement