आरा : चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में एक नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म के मामले में चिकित्सकों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी. इसको लेकर पुलिस भी मामले की कार्रवाई में जुट गयी है. बता दे कि तीन दिन पहले मुकुंदपुर गांव के पैक्स अध्यक्ष की भतीजी के साथ अज्ञात लोगों ने दुष्कर्म किया था. विरोध करने पर कैंची घोप कर उसकी हत्या कर दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रथमदृष्टया दुष्कर्म का प्रयास के मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. हालांकि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की सरगर्मी बढ़ गयी है. बता दें कि घटना उस वक्त घटी थी जब नाबालिग लड़की अपनी घर में अकेली थी.
उसी क्रम में अज्ञात आरोपित के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि इस मामले में पुलिस ने नशे में धुत पैक्स अध्यक्ष के पुत्र संग्राम सिंह उर्फ छंगुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. बाद में उसे शराब के मामले में जेल भेज दिया. इस मामले को लेकर नाबालिग की बड़ी बहन द्वारा अज्ञात के विरुद्ध चरपोखरी थाने में मामला दर्ज कराया गया था. इस घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में बोर्ड गठित कर कराया गया था,
जिसमें डॉक्टर शिव कुमार प्रसाद, डॉ केएन सिन्हा, डॉ अरुण कुमार मिश्रा तथा महिला डॉक्टर मधुबाला सिन्हा को शामिल किया गया था. बुधवार को बोर्ड द्वारा दुष्कर्म की पुष्टि करते हुए मेडिकल रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन को सौंप दी गयी. चिकित्सकों ने बताया कि नाबालिग के साथ जबरदस्ती की गयी है. उसके इंटरनल पार्ट में कई जख्म के निशान पाये गये हैं.