27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने की धक्का-मुक्की बीडीओ की गाड़ी के पहिए की निकाली हवा हंगामा

जगदीशपुर : प्रधानाध्यापक के साथ दुर्व्यहार करने के आरोप में सहायक शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे छात्र उस दौरान भड़क गये, जब मामले को सुलझाने पहुंचे नौतन बीडीओ छात्रों को समझाने के बजाय उनके हंगामे को राजनीति से प्रेरित होना बता दिया. बस क्या था, इतना सुनते ही छात्र भड़क […]

जगदीशपुर : प्रधानाध्यापक के साथ दुर्व्यहार करने के आरोप में सहायक शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे छात्र उस दौरान भड़क गये, जब मामले को सुलझाने पहुंचे नौतन बीडीओ छात्रों को समझाने के बजाय उनके हंगामे को राजनीति से प्रेरित होना बता दिया.

बस क्या था, इतना सुनते ही छात्र भड़क उठे. बीडीओ से धक्का-मुक्की शुरू कर दी. नारेबाजी भी करने लगे. इतना ही नहीं गुस्साये छात्रों ने बीडीओ के सरकारी गाड़ी के पहिए की हवा भी निकाल दी.
छात्रों ने यह सब नौतन व जगदीशपुर थाने की पुलिस के सामने की. मौके पर मौजूद विधायक नारायण प्रसाद ने छात्रों को शांत कराया. बाद में सहायक शिक्षक के हटाने के आश्वासन पर छात्र माने और स्कूल का ताला खोला.
मामला राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियरही का है. जहां बीते शनिवार को प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रसाद वर्णवाल व सहायक शिक्षक सिकंदर राम के बीच मारपीट हो गयी थी. इसके बारे में बताया गया कि सहायक शिक्षक सिकंदर राम देरी से स्कूल पर पहुंचे. इसपर प्रधानाध्यापक ने जब शिक्षक से देरी से आने का कारण पूछा तो सहायक शिक्षक शिक्षक राम भड़क उठे और प्रधानाध्यापक को उनके कक्ष से बाहर लाकर उनकी पिटाई कर दी. इतने देर में स्कूल में छुट्टी हो गई.
इधर, सोमवार की सुबह विद्यालय के छात्र आक्रोशित मुद्रा में स्कूल पहुंच गेट में ताला बंद कर दिया और हंगामा मचाने लगे. हंगामे की सूचना पर जगदीशपुर व नौतन पुलिस मौके पर पहुंच छात्रों को समझाने में जुट गयी, लेकिन छात्र सहायक शिक्षक को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे. बाद में सूचना पाकर बीडीओ कृष्णा राम, बीइओ श्रीनिवास राम भी मौके पर पहुंचे. आरोप है कि इस दौरान बीडीओ ने छात्रों से यह कह दिया कि यह हंगामा राजनीति से प्रेरित है.
इसको सुनते ही छात्र भड़क गये. धक्कामुक्की व गाड़ी की हवा निकाल दी. हंगामे की सूचना पर नौतन विधायक नारायण प्रसाद व जिला पार्षद अजय कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित छात्रों को समझाने लगे. बाद में सहायक शिक्षक को हटाने के आश्वासन पर छात्रों ने अपना हंगामा खत्म किया. मामले मे मुखिया निर्मला देवी ने प्रधानाध्यापक के साथ हुए दुर्व्यहार की घटना को गलत बताया. हालांकि बीडीओ कृष्णाराम ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई. सहायक शिक्षक सिकंदर राम ने भी घटना से इनकार किया.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियरही का मामला, सहायक शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे छात्र
हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नौतन बीडीओ की बात सुन भड़के छात्र, की धक्का-मुक्की
सहायक शिक्षक पर प्रधानाध्यापक से दुर्व्यहार करने का है मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें