हादसा . कोइलवर के ज्ञानपुर गांव में हुआ हादसा, मौत से पसर गया मातम
Advertisement
छज्जा गिरने से महिला की मौत
हादसा . कोइलवर के ज्ञानपुर गांव में हुआ हादसा, मौत से पसर गया मातम दो अन्य महिलाएं भी जख्मी आरा : शादी समारोह में शामिल होने आयी एक महिला हादसे का शिकार हो गयी. शादी समारोह के दौरान ही घर का छज्जा गिर गया, जिसमें दब कर महिला की मौत हो गयी. घटना कोइलवर थाना […]
दो अन्य महिलाएं भी जख्मी
आरा : शादी समारोह में शामिल होने आयी एक महिला हादसे का शिकार हो गयी. शादी समारोह के दौरान ही घर का छज्जा गिर गया, जिसमें दब कर महिला की मौत हो गयी.
घटना कोइलवर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव में उस वक्त हुई जब शादी समारोह के दौरान महिलाएं घरेलू रस्म कर रही थी. घटना के बाद वहां पर अफरातफरी मच गयी. शादी का माहौल गम में बदल गया और मातमी सन्नाटा पसर गया. छज्जा गिरने से दो अन्य महिलाएं भी जख्मी हो गयी. मृतका बड़हरा थाना क्षेत्र के कचहरी टोला गांव निवासी अजय महतो की पत्नी रीना देवी बतायी जाती है.
बताया जा रहा है कि रीना देवी अपने पति के साथ भगीना की शादी में आयी हुई थी. इसी बीच सोमवार को घर के आंगन में बैठे हुई थी, तभी छत का छज्जा टूट कर गिर पड़ा और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
सदर अस्पताल में मौत के बाद परिजन पहुंच गये और रोने-चिल्लाने लगे. मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. बता दें कि ज्ञानपुर निवासी अर्जुन के पुत्र पंकज का मड़वान सोमवार को था. मंगलवार को बरात जानेवाली थी लेकिन इस घटना के बाद शादी का उत्सव फीका पड़ गया.
भगीना की शादी देखने की रीना की तमन्ना रह गयी अधूरी : रीना देवी की भगीना की शादी देखने की तमन्ना अधूरी रह गयी. बड़े अरमान के साथ भगीना की शादी में गयी थी लेकिन ईश्वर को तो कुछ और ही मंजूर था. सभी लोगों के साथ नाच गाने की तैयारी कर रही थी. इसी बीच छज्जा टूट कर गिर पड़ा और वह मौत की शिकार हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement