ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
फर्जी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर चार संवेदकों पर प्राथमिकी
ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने दर्ज करायी प्राथमिकी बड़हरा विधायक व पूर्व विधायक ने कोर्ट में दायर किया था परिवाद आरा : ग्रामीण कार्य विभाग में कार्य कर रहे चार संवेदकों पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश सिंह ने नवादा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की छानबीन गहरायी […]
बड़हरा विधायक व पूर्व विधायक ने कोर्ट में दायर किया था परिवाद
आरा : ग्रामीण कार्य विभाग में कार्य कर रहे चार संवेदकों पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश सिंह ने नवादा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की छानबीन गहरायी से शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कोर्ट में इन संवेदकों पर बड़हरा के विधायक सरोज यादव तथा बड़हरा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने एक-दूसरे संवेदक के विरुद्ध परिवाद पत्र दायर किया था. विभाग द्वारा जांच की जिम्मेवारी कार्यपालक अभियंता उमेश सिंह को दी गयी थी.
जांचोपरांत मामले को सही पाते हुए सोमवार को नवादा थाना में मेसर्स रामजी सिंह एंड कंपनी, प्रोपराइटर रामपुर, बड़हरा, धनजी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड प्रोपराइटर भुजेंद्र कुमार सिंह मारुतिनगर आरा, अभिषेक सिंह क्लब रोड आरा तथा आदित्य कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड प्रोपराइटर मनोज यादव, केशोपुर बड़हरा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.बताया जा रहा है कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ये संवेदक काम कर रहे थे. बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कई जगहों पर इनका काम चल रहा है.
विधायक सरोज यादव द्वारा कार्य का जब जांच किया गया, उसमें अनियमितता पायी गयी थी. जिसको लेकर विभाग को पत्र लिखा गया था. वहीं दूसरी ओर इसी प्रखंड में काम कर रहे एक संवेदक पर पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आरोप लगाया गया था, जिसके बाद विभाग को लिखा गया. विभागीय जांच के बाद प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने के मामले में कार्रवाई की गयी. इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गहराई से छानबीन की जा रही है.
जांच के बाद दर्ज करायी गयी प्राथमिकी : कार्यपालक अभियंता उमेश सिंह द्वारा नवादा थाने में दिये गये आवेदन में बताया गया है कि संवेदकों के द्वारा निविदा के समय दिया गया कागजात फर्जी हैं. उन्होंने बताया कि जांचोपरांत चारों संवेदकों के कागजात फर्जी पाये गये. इसको लेकर इन चारों पर 419 व 420 का मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement