पीरो : स्थानीय हाइस्कूल खेल के मैदान में बाबा मॉल के बैनर तले आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भागलपुर की टीम ने कुरैशी मुहल्ले की टीम को 47 रनों से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. मैच का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर बाबा मॉल के संचालक व खननीकलां पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार राय ने किया. दर्शकों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आलोक कुमार राय ने कहा कि हमारे ग्रामीण और कस्बाई इलाके में भी प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. अगर इन्हे भी ट्रेंड किया जाये, तो ये राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे.
मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार राजेश व मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सद्दाम को दिया गया. कमेंटेटर राजा एजाज और अंपायर सलीम जैनू ने अपने आवाज की जादू से खिलाड़ियों और दर्शकों का हौसला बढ़ाया. आयोजन समिति के जैनूदीन, राजू, नौशाद, सलीम, अली को काफी मशक्कत करनी पड़ी. विजेता- उपविजेता टीम के खिलाड़ियों शिवम, राजेश, नसीम, सोनू, सेराज, पुनीत, रमेश, फिरोज, उमर, हसनैन, गौतम, मुन्ना, राहुल, दिपक, रितेश, चिंटू, हैदर, धर्मेंद्र को बाबा मॉल के ओर से प्रत्येक को एक – एक हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया.