पकड़ी स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रही थी महिला
Advertisement
सोने की गुल्ली के नाम पर महिला से उड़ाये 14 हजार रुपये
पकड़ी स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रही थी महिला आरा : नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक के समीप दिनदहाड़े बाइक सवार उचक्कों ने बैंक से पैसा निकाल कर जा रही एक महिला से 14 हजार रुपये छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार आराम से भाग गये. यह […]
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक के समीप दिनदहाड़े बाइक सवार उचक्कों ने बैंक से पैसा निकाल कर जा रही एक महिला से 14 हजार रुपये छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार आराम से भाग गये. यह घटना उस वक्त घटी जब कोइलवर थाना क्षेत्र के पचैना गांव की एक महिला पकड़ी ब्रांच स्थित एसबीआइ बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर जा रही थी, तभी उचक्कों ने पैसा से भरा बैग लेकर भाग गये. घटना के बाद महिला चिल्लाती रही लेकिन उचक्के भागने में सफल रहे.
घटना की जानकारी मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दो अपराधी आये और महिला का बैग लेकर भाग गये. नवादा थाना क्षेत्र में एक माह के अंदर यह चौथी घटना है. इसके पूर्व पकड़ी स्थित स्टेट बैंक के समीप एक जूनियर इंजीनियर से दो लाख रुपये की लूट हुई थी. वहीं अभी दो दिन पहले जज कोठी मोड़ के समीप कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी गिरिश राय से आठ हजार रुपया उचक्कों ने उड़ा
लिये थे. मंगलवार को दिन दहाड़े बैंक से पैसा लेकर जा रही एक महिला को भी उचक्कों ने अपना शिकार बना लिया. इस घटना ने नवादा थाना पुलिस की सुरक्षा में सेंध लगा दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement