आरा : बरात से लौटने के क्रम में बाइक से अपनी मौसी को लेकर गांव पहुंचाने जा रहे युवक ने रास्ते में ट्रक में ठोकर मार दी. इससे बाइक पर सवार युवक, उसकी मौसी तथा मौसेरा भाई बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से उन तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
\जानकारी के अनुसार घायलों में विनोद कुमार, उसका मौसेरा भाई अभिमन्यु कुमार तथा उसकी मौसी तिलामुन्नी देवी बतायी जाती है. बताया जा रहा है कि कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के इंग्लिसपुर गांव में विनोद कुमार के घर बरात आयी हुई थी. बरात के दूसरे दिन विनोद अपनी मौसी संदेश थाना क्षेत्र के कांधरपुर गांव बाइक से पहुंचाने जा रहा था,
तभी सकड्डी के समीप खड़े ट्रक में टकरा गया, जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जिसमें तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही इंग्लिसपुर गांव और कांधरपुर गांव में अफरा-तफरी मच गयी.